अच्छी-खासी फीस लेने के बाद भी Pankaj Tripathi क्यों नहीं खरीद पाऐ लग्जरी घर और कार?
Published: May 16, 2022 03:58:39 pm
बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में शुमार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने दमदार अभिनय के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन अच्छी-खासी फीन लेने वाले ये एक्टर नहीं खरीद पाएंगे लग्जरी घर और कार, जानें क्यों?


अच्छी-खासी फीस लेने के बाद भी Pankaj Tripathi क्यों नहीं खरीद पाऐ लग्जरी घर और कार?
एक साधारण से परिवार के और इंडस्ट्री में अपने दमपर अपनी पहचान वाले एक साधारण से दिखने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने बेहद कम समय में अपने दमदार अदाकारी से फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ अपने जबरदस्त पहचान कायम की है. पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है. साथ ही अपने अभिनय के उन किदरादों को जिंदा भी किया. उन्होंने फिल्मों खलनायक से लेकर नायक और कॉमेडियन केरेक्टर तक की झलक दिखाई है.