
Akshay Kumar And Paresh Rawal: हेराफेरी सीरीज में परेश रावल के निभाए गए ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ के किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। खबर है कि अब वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में उन जब फिल्म की शूटिंग की खबर आई तो लोग उत्साहित थे, लेकिन परेश रावल के अचानक हटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार की कोई मूवी छोड़ी हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं।
इससे पहले परेश रावल 2023 में रिलीज हुई ‘OMG 2’ से भी हट गए थे। उनकी जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लिया गया। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
परेश रावल ने तब एक इंटरव्यू में कहा था- “मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए हिस्सा नहीं बना। मैं बस इसलिए सीक्वल नहीं करता कि पहले पार्ट ने पैसा कमाया था।" मगर ऐसा भी कहा जाता है कि परेश ने ये मूवी भी पैसों की वजह से छोड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इसके दूसरे पार्ट में कम फीस मिल रही थी। पहले पार्ट के वो लीड एक्टर थे और उनकी वजह से फिल्म हिट हुई थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड की। ये डिमांड मेकर्स पूरी नहीं कर सके, इसलिए परेश को इस मूवी में नहीं लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तैयारी पूरी थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- तीनों की डेट्स मैच हो गई थीं और शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन परेश रावल ने अचानक हटने का फैसला लिया, जिससे निर्माता और कलाकार हैरान रह गए।
एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा-“हम तीनों की कैमिस्ट्री शानदार है, लेकिन इस बार मुझे फिल्म का पार्ट बनना फील नहीं हुआ।”
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार, जिन्होंने अब इस फ्रेंचाइजी के राइट्स खुद खरीदे हैं, परेश रावल के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी तरफ फैंस परेश रावल यानी बाबू भैया के जाने की वजह परेशान हैं और कह रहे हैं उनके बिना ये फिल्म अधूरी है। सोशल मीडिया पर इस पर अलग से बहस हो रही है।
Updated on:
21 May 2025 02:31 pm
Published on:
21 May 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
