
paresh rawal sunil dutt letter sanju movie
निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ इस साल की सबसे हिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभाया वहीं एक्टर रणबीर कपूर खुद संजय दत्त के रोल में नजर आए। फिल्म ने अबतक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। संजू में रणबीर की एक्टिंग तो काबीले तारीफ थी कि, पर उनके अलावा जो शख्स इस फिल्म में सबसे ज्यादा निखरकर आअ वो थे परेश रावल। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने अच्छे- अच्छों को रोने पर मजबूर कर दिया। पर क्या आप जानते हैं परेश रावल ने इस फिल्म में काम करने के लिए कैसे हामी भरी? चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी।
Sanju Success Bash... Ranbir Kapoor , Paresh Rawal . . . . #ranbirkapoor #sanjaydutt #sanju #rajkumarhirani #diamirza #anushkasharma #sonamkapoor #karishmatanna #pareshrawal #vickykausha #newrelease #instamovie #patrikaentertainment #bollywood #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
साल 2005 में सुनील दत्त ने परेश रावल को एक पत्र भी लिखा था। 25 मई साल 2005 को परेश रावल को दत्त द्वारा भेजा गया एक पत्र मिला था। यह पत्र परेश को दत्त ने उनके जन्मदिन पर दिया था, जो कि 30 मई को था। इस पत्र को देख कर परेश रावल काफी उत्साहित हो गए थे।
वह हैरान भी थे कि सुनील दत्त ने उन्हें लेटर भेजा है। इतने सालों तक परेश ने वह लेटर संभाले रखा और इस बारे में भूल गए। 3 जनवरी साल 2017 को जब परेश राजकुमार से मिलने जा रहे थे तब उन्हें वो पत्र मिला। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि , ‘यह लेटर उसी दिन मिला जब राजू मुझे फिल्म संजू की स्टोरी नेरेट करने वाले थे। उस दिन वह मुझे मेरे रोल की स्क्रिप्ट सुनाने वाले थे।’
गौरतलब है कि संजू फिल्म में रणबीर और परेश के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, मनीषा कोईराला भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने काफी उम्दा एक्टिंग की है।
Updated on:
08 Jul 2018 02:57 pm
Published on:
08 Jul 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
