scriptParesh Rawal Tweet Viral to Rahul Tahiliani | 'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!', जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल | Patrika News

'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!', जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल

Published: Apr 21, 2022 04:36:45 pm

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने ट्विटर पर हंमागा मचा दिया. ट्वीट में परेश रावल लिखते हैं कि 'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!'.

'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!', जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल
'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!', जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल
बॉलीवुड अभिनेता और नेता परेश रावल (Paresh Rawal) अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिए रहते हैं. वो हमेशा देश के तमाम मुद्दों को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखते हैं. हालांकि वो इसके लिए काफी ट्रोल भी होते हैं, लेकिन उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता बल्कि वो ट्रोलर्स को करारा तवाब भी देते हैं. इन दिनों भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद करवा दिया.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.