29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parineeti Raghav Wedding: लहंगे में खूबसूरत लगीं परिणीति, राघव भी सूट-बूट में लगे स्मार्ट, सामने आई INSIDE PHOTOS

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: 24 सितंबर रविवार यानी आज परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी है इसकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification
Parineeti chopra raghav chadha wedding sangeet ceremony first photo video navraj hans shared

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उदयपुर से तस्वीरें आईं सामने

Parineeti-Raghav Wedding: एक्ट्रेस और सिंगर परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की आज शादी है हमेशा-हमेशा के लिए दोनों एक-दूजे के हो जाएंगे। दोनों उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। शादी से पहले दोनों के कई प्रोग्राम हुए हल्दी, मेहंदी और संगीत जो काफी धूमधाम से मनाए गए। जहां, परिणीति के फैंस उन्हें दुल्हन के रुप में देखना चाहते हैं वहीं, राघव को भी दूल्हे के लुक में देखने का इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है।

बेहद खूबसूरत लगे राघनीति (Parineeti-Raghav Sangeet ceremony)
23 सितंबर से ही उदयपुर में दोनों की शादी से माहौल बना हुआ है हर कोई कपल को शादी के जोड़े में देखना चाहता है तो बता दे, दोनों के संगीत में भी खूब जमकर धमाल हुआ है। संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए। अब सिंगर ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ दो तस्वीरें शेयर की है इसमें परिणीति और राघव की भी झलक दिखाई दी है दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। हालांकि कुछ देर बाद ही नवराज ने अपने इंस्टाग्राम से ये फोटोज डिलीट भी कर दीं।

शिमरी लहंगे में कहर ढाती परिणीति, दूल्हे राजा भी नहीं किसी से कम (Parineeti-Raghav Look)
संगीत सेरेमनी पर परिणीति चोपड़ा ने सिल्वर रंग का शिमरी लहंगा पहना। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी और बैंगल्स भी पहनकर कहर ढाया। खुले बालों में परिणीति बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं परिणीति के होने वाले दूल्हे राघव चड्ढा भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। उन्होंने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।

तस्वीरों में दिखी परिणीति के हाथ पर राघव के नाम की मेहंदी (Parineeti Chopra Mehandi)
तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा के हाथ पर रची राघव के नाम की मेहंदी भी साफ दिखाई दे रही है। परिणीति ने अपनी शादी के लिए बेहद सिंपल मेंहदी का डिजाइन चुना है। हालांकि तस्वीरों में उनकी मेहंदी का रंग काफी गहरा नजर आ रहा है।

पंजाब के सीएम मान भी जनकर नाचे (Punjab CMBhagwant Mann)
इससे पहले एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें नवराज हंस स्टेज पर परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए थे। उनके गाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान को भी थिरकते हुए देखा गया था।