25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइना नेहवाल जैसे चैंपियन की तरह खेलने में अभी वक्त लगेगा: परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra ), साइना की तरह बैडमिंटन खेलने की भी ट्रेनिंग ले रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 12, 2019

साइना नेहवाल जैसे चैंपियन की तरह खेलने में अभी वक्त लगेगा: परिणीति चोपड़ा

साइना नेहवाल जैसे चैंपियन की तरह खेलने में अभी वक्त लगेगा: परिणीति चोपड़ा

बॅालीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra ) हाल में फिल्म 'जबरिया जोड़ी' ( jabariya jodi ) में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस के हाथ दो और बड़ी फिल्में लगी हैं। परिणीति एक ओर जहां हॅालीवुड फिल्म 'गर्ल ऑन द ट्रेन' ( girl on the train ) की शूटिंग में जुट गई हैं वहीं दूसरी ओर वह बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ( saina nehwal ) की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। इन दिनों परी ने हॅालीवुड फिल्म के रीमेक पर काम करना शुरू कर दिया है, इसी बीच एक्ट्रेस, साइना की तरह बैडमिंटन खेलने की भी ट्रेनिंग ले रही हैं।

यह एक चैलेंजिंग किरदार है

पहली बार एक स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार निभाने पर परिणीति ने कहा, 'सच बताऊं तो मैंने कभी स्पोर्ट्स के खेल नहीं खेले हैं। इसी कारण मैंने इस फिल्म को करने का मन बनाया। मैं काफी वक्त से इसी तरह की बायोपिक में काम करना चाहती थी क्योंकि यह मेरी पर्सनेलिटी से बिल्कुल अलग है। ऐसा मैंने कभी पहले नहीं किया। यही कारण था कि जैसे ही मुझे इस फिल्म का ऑफर आया मैंने बिना देर किए हां कह दी।'

प्रोड्यूसर से मांगा वक्त

परिणीति ने बैडमिंटन खेल की ट्रेनिंग को लेकर कहा, 'अभी मुझे साइना जैसा खेलने में वक्त लगेगा। वो एक चैंपियन हैं। मैं चाहती हूं कि मैं बिल्कुल उन्हीं की तरह खेलूं। यही कारण है कि मैंने अभी प्रोड्यूसर्स से शूटिंग शुरू करने से पहले बैडमिंटन की प्रेक्टिस के लिए थोड़ा वक्त मांगा और वह लोग मान भी गए।'

जैसे किरदार की जरूरत, वैसा ढल जाती हूं...

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह किस चीज पर ज्यादा ध्यान देती हैं, फिजिकल ट्रेनिंग या स्टोरी का किरदार, इसपर परिणीति ने कहा, 'मैं कुछ पिन पोइंट कर नहीं कह सकती, क्योंकि यह हर किरदार के साथ अलग है। जो भी उस वक्त की जरूरतें होती हैं मैं वैसा ही ढलने की कोशिश करती हूं। कुछ रोल ऐसे होते हैं जिसमें फिजिकल ट्रांस्फॅारमेशन ज्यादा जरूरी होता है वहीं कुछ में किरदार ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए हर प्रोजेक्ट पर अलग ही तरह से काम किया जाता है।'