
Parineeti Chopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई है कि परिणीति नवी मुंबई के रामशेथ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फिल्म की शूटिंग और प्रैक्टिस के लिए पूरे 15 दिन बिताएंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह घर से लोकेशन तक जाने-आने में कम से कम चार से पांच घंटे बर्बाद होंगे।
परिणीति ने कहा, 'हमने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ठहरने का निर्णय लिया है, क्योंकि मैं प्रशिक्षण ले सकती हूं और शूट भी इसी लोकेशन पर है। मेरे लिए खेल को बेहतर बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं उनक हिस्सों की शूटिंग से पहले खुद को परफेक्ट करना चाहती हूं, जिसमें मुझे ‘साइना’ की तरह खेलना है।'
View this post on InstagramGetting there ... shoot begins SOOOON! #SainaNehwalBiopic
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
View this post on Instagram“Hey guys, did you take any cool pictures of me training today?” This is what they sent. 🙈🙈
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
View this post on InstagramMe. All day everyday nowadays🏸
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
परिणीति बेसिक रूप में रह रही है और उनकी पहुंच सिर्फ वहां की सुविधाओं तक है। अभिनेत्री के साथ खाना बनाने के लिए विशेष रसोइयां हैं, जो उनके खाने पीने का खास ख्याल रख रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं यहां के आरामदायक कमरे में अच्छी नींद ले पा रही हूं। मैं यहां करीब दो हफ्ते रहूंगी।'
Published on:
06 Nov 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
