23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Partho Ghosh Dies: डायरेक्टर पार्थो घोष का हार्ट अटैक से निधन, श्रीदेवी-जैकी श्रॉफ संग कर चुके हैं काम

Filmmaker Partho Ghosh Dies: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर पार्थो घोष की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्होंने कई सितारों के साथ काम किया था।

2 min read
Google source verification
Partho Ghosh Dies due to heart attack

Partho Ghosh Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। फेमस डायरेक्टर और फिल्ममेकर पार्थो घोष ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पार्थो घोष को 75 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई। इस खबर की पुष्टि अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने की, उनकी इस पोस्ट के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर पार्थो घोष को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

फिल्ममेकर पार्थो घोष की हार्ट अटैक से मौत (Partho Ghosh Dies)

पार्थो घोष ने जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित-स्टारर “100 डेज” और नाना पाटेकर के साथ “अग्नि साक्षी” जैसी फिल्में बनाई थी। उनकी अचानक मौत से बॉलीवुड में गम के बादल छा गए हैं। पार्थो घोष का नाम उन फिल्ममेकर्स में शुमार होता था जिन्होंने बॉलीवुड में कंटेंट और कमर्शियल अपील के बेहतरीन मेल को अपने तरीके से और फिल्मों द्वारा दिखाया था।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, करवाया ये टेस्ट, पति जहीर ने वीडियो किया शेयर

पार्थो घोष की फिल्मों में होती थी समाज की सच्चाई (Filmmaker Partho Ghosh Passed Away)

पार्थो घोष की फिल्में समाज की सच्चाइयों की झलक दिखाती थीं। वह दर्शकों की भावनाओं से सीधे जोड़ने में सक्षम थे। बता दें, एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पार्थो घोष के निधन के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने भावुक संदेश में लिखा, “शब्दों से परे दुखी हूं। हमने एक महान प्रतिभा, दूरदर्शी निर्देशक और दयालु आत्मा को खो दिया है। पार्थो दा, आपकी बनाई फिल्मों का जादू हमेशा याद रहेगा।”

पार्थो घोष की बॉलीवुड फिल्में (Partho Ghosh Movies)

साल 1996 में आई फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ पार्थो घोष के करियर का मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर ने अहम भूमिकाएं निभाईं थी। घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दे को जिस गहराई और भाव के साथ इस फिल्म में दिखाया गया था, उसने ना सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों को भी झकझोर कर रख दिया। अब उनके जाने से हर कोई दुखी है।