24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पटाखा’ फिल्म के एक साथ जारी हुए 5 रंग बिरंगे पोस्टर, दिखा सुनील का साडी़ वाला लुक

सुनील ग्रोवर साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 12, 2018

Patakha Movie

Patakha Movie

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज फिल्म 'रंगून' के बाद नई मूवी 'पटाखा' जल्द ही सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस मूवी का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। इसमें दो लड़कियां आपस में लड़ती नजर आ रही हैं। अब इस फिल्म के एक साथ पांच रंग बिरंगे पोस्टर जारी किए गए हैं। सभी पोस्टर्स में अलग-अलग किरदारों के साथ कुछ डायलॉग्स भी लिखे हुए हैं।

इस बॉलीवुड अभिनेता ने बनाया था श्रीदेवी को सुपरस्टार, फिल्ममेकर्स के सामने रख दी थी यह शर्त

Independence Day Spl: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देखकर आपकी देशभक्ति जाग जाएगी

सुनील ग्रोवर ने पहनी साड़ी

अगर सभी पोस्टर्स की बात करें तो ये सभी बहुत ही रंग-बिरंगे हैं। लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि 'द कपिल शर्मा शो' में 'डॉक्टर गुलाटी' और 'रिंकू देवी' का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर साड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। बता देंं कि इन सभी पोस्टर्स पर सभी कलाकारों के किरदार और उनके नाम दिए हुए हैं। ये सभी पोस्टर्स काफी खूबसूरत लग रहे हैं। लोग इन्हें बेहद पसंद भी कर रहे हैं।

Laila Majnu Movie New Song Aahista: होती है निगाहों से बात, दोनों कलाकारों में जबरदस्त है कैमिस्ट्री

Pics: मोनालिसा दिखीं ब्लैक शॉट्स में, लग रही बेहद हॉट

ऐसी है इस फिल्म की कहानी

फिल्म 'पटाखा' की कहानी दो लड़कियों (बड़की और छुटकी) पर आधारित है। इस मूवी में सुनील के अलावा टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ फेम स्टार राधिका मदान और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा अभिनय करती नजर आएंगी। साथ ही एक्टर विजय राज भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब खबर ये भी है कि फिल्म का नाम पहले 'छूरियां' रखा गया था। लेकिन इसका नाम अब 'पटाखा' रखा गया है। वहीं मूवी को धीरज वाधवान के साथ विशाल की पत्नी रेखा भारद्वाज भी प्रोड्यूस कर रही हैं।

Batti Gul Meter chalu Trailer: 54 लाख का बिजली बिल आने से शाहिद के दोस्त ने किया सुसाइट, क्या वह दिला पाएंगे इंसाफ

Happy Phir Bhaag Jayegi new song: चिं चिं चू नए अंदाज में हुआ रिलीज, जबरदस्त है पंजाबी तड़का