scriptPathaan Box Office Day 42 All time Blockbuster Shah Rukh Khan Deepika Padukone tough competitor Ranbir Kapoor Shraddha Film Tu Jhoothi Mai Makkar Review | 42वें दिन पठान की धूम, शाहरुख खान की फिल्म को टक्कर दे सकती है रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' | Patrika News

42वें दिन पठान की धूम, शाहरुख खान की फिल्म को टक्कर दे सकती है रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2023 08:39:30 pm

Pathaan Vs Tu Jhooti Mai Makkar: 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। लेकिन अब लगता है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है।

pathaan_vs_tu_jhooti_mai_makkar.jpg
Pathaan Vs Tu Jhooti Mai Makkar:
Pathaan: फिल्म पठान की धूम चारों ओर है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी पठान का डंका बज रहा है। चार सालों बाद शाहरुख खान की वापसी कई इतिहास रच चुकी है। फिल्म ने 41वें दिन 1023 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की है। अब 42वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। बहरहाल, पठान की रिलीज के बाद अभीतक जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं है वह सभी की सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। जिनमें शामिल कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, अक्षय कुमार की सेल्फी और हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 भी शामिल है। फिल्म पठान की लगातार सक्सेस फिल्म के सुपर हिट होने की कहानी को साफ बयां कर रही है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं। लेकिन आज जब होली के दिन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी काफी तगड़ी कमाई की है। अब फिल्म को मिले रिव्यू के हिसाब से लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को कड़ी टक्कर दे सकती है रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'। आइए देखते है 42वें दिन पठान का दमखम।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.