9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगी शाहरुख खान की फिल्म पठान, जानिए तारीख और प्लेटफॉर्म

Pathaan OTT Release: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भी नहीं है और फिल्म (Pathaan) की ओटीटी रिलीज डेट रिवील हो चुकी है। जाने कब, कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्फ पर घर बैठे आप फ्री में देख सकते हैं फिल्म (पठान)।

3 min read
Google source verification
pathanmovie.jpg

Pathaan OTT Release

Pathaan Release on OTT Platform: सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'Pathaan' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस फिल्म (पठान) को देखने के लिए बेसब्री से 25 जनवरी का इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म को देखने के लिए (SRK) के फैंस ने एडवांस में सिनेमाघरों की बुकिंग भी कर रखी है। आपको बता दें कि फिल्म पठान के टिकट पहले से ही ज्यादातर सिनेमाघरों में एडवांस में बुक किए जा चुके हैं। इस महीने किसी भी सिनेमा हाउस में पठान के टिकट मिलना मुश्किल है। इस फिल्म में (शाहरुख खान), (दीपिका पादुकोण) और (जॉन अब्राहम) का जबरदस्त एक्शन वाकई में काबिले तारीफ है। इस फिल्म में देश भक्ति के नारे आपके कानों में गूंजकर दिलतक पहुंच जाएंगे। 'बायकॉट पठान' करने वालों के लिए फिल्म की सक्सेस मुंहतोड़ जवाब साबित होगी। बहरहाल, इस फिल्म में (Shahrukh Khan), (Deepika Padukone), (John Abraham) के अलावा डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। आपको बता दें की फिल्म (PathaanMovie) हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।


यह भी पढ़ें: अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का बनेगा सीक्वल, नई स्टारकास्ट हुई फाइनल

रिलीज से पहले फ्री में देखें पठान

'Pathaan' को लेकर जो रयूमर्स गर्म है। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही पाइरेटेड वेबसाइट्स ने दावा किया है कि वह फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन फ्री में दिखा रही हैं। (गैर कानूनी वेबासाइट्स (pathan full movie online) फिल्ममी4वेप, फिल्मीजिला, एमपी4मूवीज,पागलवर्ल्ड, वेगामूवीज) ) इस तरह की वेबसाइट्स सरासर अवैध है। इस तरह की वेबसाइट गैर कानूनी तरीके से अपनी वेबसाइट्स पर फ्री में फिल्में दिखाती है, जोकि गलत है।

यह भी पढ़ें: क्या खुदकुशी करना चाहती हैं आरती सिंह ! देखें VIDEO

pathan ott platform
ओटीटी पर देखिए 'पठान' फिल्म (Pathaan) रिलीज के ठीक चार महीने बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि फिल्म पठान को आप घर बैठे अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 25 अप्रेल (April 25, 2023) को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को उनके लुक के लिए किया जा रहा है ट्रोल


यह भी पढ़ें: आदिल खान दुर्रानी ने सोशल मीडिया पर कबूल कि राखी सावंत संग निकाह की बात

फिल्म पठान की रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। इस स्क्रीनिंग में शाहरुख खान (Shah rukh khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा गौरी खान (Gauri Khan), सुहाना खान (Suhana Khan), आर्यन खान (Aryan Khan), अब्राहम खान (Abraham Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), गौरी खान की मां सविता छिब्बर (Gauri's mother Savita Chhiber) and शाहरुख खान की बहन शहनाज खान (Shah Rukh's sister Shehnaz Khan) भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 'आरआरआर' ऑस्कर की रेस से हुई आउट, 'एनटीआर' का करारा जवाब