
Pathan Box Office Collection Worldwide 44 Days
Pathaan Box Office Collection Worldwide 44 Days: शाहरुख खान की फिल्म पठान का डंका हर जगह गूंज रहा है फिल्म की धमाकेदार कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। अब फिल्म 'पठान' के नाम एक और इतिहास दर्ज हो गया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने छठे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई के आंकड़ें पार किए। तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती नजर आई। 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) फिल्म ने दूसरे दिन केवल 10.34 करोड़ की कमाई की। इसके पहले दिन की कमाई 15.73 करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर 'श्रद्धा कपूर' (Shraddha Kapoor) और 'रणबीर कपूर' (Ranbir Kapoor) की फिल्म (TJMM) ने अबतक टोटल 26.07 की कुल कमाई की है। जबकि फिल्म पठान ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपए कमाई का आंकड़ा खड़ा किया था। फिल्म पठान अभी भी छठे हफ्ते अपना कोहराम मचा रही है। छठे हफ्ते के हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों से भूचाल पैदा कर दिया है। तो चलिए जानते है फिल्म पठान ने 44वें दिन कितने का कुल कलेक्शन किया है।
'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathan) हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग 45 दिन बीत चुके हैं। लेकिन फिल्म की कमाई का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान के बाद ना जाने कितनी ही फिल्में रिलीज होकर बंद डब्बे में चली गई, लेकिन पठान का कोहराम अभी भी जारी है। इस हफ्ते 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म भी पठान को बॉक्स ऑफिस पर हिला नहीं पाई।
यह भी पढ़ें : Dhoom 4: पठान के बाद शाहरुख खान धूम 4 से करेंगे धमाका
फिल्म (Pathan All Time Blockbuster) पठान ने 44वें दिन यानी की बृहस्पतिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60 लाख रुपये की कमाई की है। जोकि (Pathan Collection) छठे हफ्ते कि हिसाब से काफी है। (Pathaan Box Office Collection Worldwide 44 Days) इस तरह फिल्म अबतक 537.91 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। (Pathan Box Office Collection Worldwide 44 Days) पांचवें हफ्ते के शुक्रवार 1.05 करोड़ रुपये, शनिवार 2.05 करोड़ रुपये, रविवार 2.55 करोड़ रुपये, सोमवार 75 लाख रुपये, मंगलवार 1.25 करोड़ रुपये, बुधवार 70 लाख रुपये। कुल 519 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तो वहीं फिल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड 1041.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस तरह शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) धीमे-धीमे भी आगे बढ़ते जा रही है। (Pathaan All Time Blockbuster) पठान को 'सिद्धार्थ आनंद' (Siddharth Anand) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। पठान में शाहरुख खान, 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) और 'जॉन अब्राहम' (John Abraham) के अलावा 'आशुतोष राणा' (Ashutosh Rana) और 'डिम्पल कपाड़िया' (Dimple Kapadia) भी हैं। खबर है कि फिल्म पठान का ओटीटी वर्जन इससे भी ज्यादा धामकेदार होगा। आपको बता दें कि फिल्म पठान ओटीटी पर 25 अप्रेल को नेटफ्लीक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान हैं मोस्ट डिमांडिंग एक्टर 2023, इन 7 फिल्मों से करेंगे धमाका
Updated on:
10 Mar 2023 01:13 pm
Published on:
10 Mar 2023 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
