Payal Ghosh Depression: समय जब विपरीत हो तो किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। चाहें वह कितना भी बड़ा आदमी (सेलिब्रिटी) क्यों न हो। पिछले दो साल से बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के साथ यही हो रहा था।
एक्ट्रेस इतने मुश्किल दौर से गुजर रही थीं कि उन्हें तनाव दूर करने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ा। ऐसा क्या हो गया था एक्ट्रेस के साथ कि वह घर में अकेली बैठकर घंटों रोती थीं। आइए उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं।
डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझने और रात भर बैठकर रोने वाली एक्ट्रेस का नाम पायल घोष (Payal Ghosh) है। एक्ट्रेस ने खुद अपने बारे में दो साल बाद खुलासा करते हुए बताया कि वह पिछले दो सालों से काम न मिलने के कारण डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही थीं। इस मुश्किल दौर में उन्हें न तो इंडस्ट्री से और न ही परिवार या दोस्तों से कोई सहारा मिला। वह पूरी तरह अकेली थीं और कई बार घर में बंद रहकर रोती थीं।
पायल ने अपनी मानसिक स्थिति को संभालने के लिए डॉक्टरों की मदद और दवाइयों का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि दो साल तक काम न मिलना बहुत मुश्किल था, जिससे उनकी सेविंग भी खत्म होने लगी थी। इन दो सालों में मेरे लिए हर दिन एक बुरे सपने की तरह था।
एक्ट्रेस ने हेल्थ को लेकर कहा कि अब वह ठीक हैं। भगवान की कृपा से धीरे-धीरे ही सही लेकिन उनके लिए काम के मौके बढ़ रहे हैं। पहले से अब चीजें बेहतर हो रही हैं। कोई नया प्रोजेक्ट मिलता है तो मेरे लिए और अच्छी बात है। मैं नहीं चाहतीं कि कोई और इस तरह के तनाव और एंग्जाइटी से गुजरे।
Published on:
05 Jun 2025 03:15 pm