30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीबाग में शाहरुख के बर्थडे का जश्र, सुहाना और उनकी गर्ल गैंग का नजर आया बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें

अलीबाग में शाहरुख के बर्थडे का जश्र, सुहाना और उनकी गर्ल गैंग का नजर आया बोल्ड अवतार, देखें तस्वीरें

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Nov 02, 2017

srk  at 52

srk at 52

एसआरके के जन्मदिन की तैयारियां एक दिन पहले ही नजर आईं। सेलेब्स पार्टी के लिए उनके अलीबाग स्थित फार्महाउस पहुंच चुके हैं। बुधवार रात को ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ। बुधवार को सेलिब्रेशन की तस्वीर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। तस्वीर में शाहरुख, गौरी, आलिया, सिद्धार्थ, कैटरीना, फराह और उनकी करीबी दोस्त काजल आनंद नजर आए, लेकिन बर्थडे के दिन यह तस्वीर बदल गई। फ्रेम से कैटरीना नदारत दिखीं...बताया जाता है कि जैसे ही कैटरीना को पता चला कि पार्टी में दीपिका पादुकोण पहुंच चुकी हैं, वो वहां से भाग खड़ी हुईं। इससे यह जाहिर होता है कि इन दोनों एक्ट्रेस के बीच जो डिफरेंस बना था, वह अब भी बना हुआ है। खैर इस बात को छोडक़र हम बात करते हैं शाहरुख के बर्थडे पार्टी की। सूत्राों की मानें, तो जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लगभग अलीबाग में वो सभी सेलेब्स पहुंच चुके हैं, जिन्हें खासतौर पर शाहरुख ने इन्वाइट किया है।

Happy campers! #alibaugdiaries

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

My fave @malaikaarorakhanofficial

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Love you farah!!!!! Watch out for the most talented photo bombers!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

हम आपको बताना चाहेंगे कि अभी कुछ दिन पहले भी अलीबाग में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था और ये मौका था शाहरुख-गौरी की शादी की सालगिरह का। अब एक बार फिर अलीबाग में सितारों की महफिल जम चुकी है। पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंच चुकी हैं। रंग जमा, सितारों के गिले शिकवे दूर हुए, कुछ पुरानी दुश्मनी बाहर निकली, किसी ने पार्टी में एंजॉय किया, तो कोई पार्टी छोड़ इसलिए चला गया, क्योकि उसे पार्टी में अपने दुश्मन की शक्ल नहीं देखनी। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे...हम बात कैटरीना की कर रहे हैं।

You go girls!!!!! #alibaugdiaries

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Girl zone! #alibaugdiaries @deepikapadukone @aliaabhatt

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

#Repost @seemakhan76 with @repostapp ・・・ #alibaughdiaries 🎉

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

#alibaugdiaries #midweekbirthdaygetaways #funnite

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on

Happiest 18 th birthday Shanaya 😘😘😘😘❤️❤️❤️❤️

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on

बहरहाल, शाहरुख के 52वें जन्मदिन में उनकी बेटी सुहाना खान अट्रेक्शन का केंद्र बनी हुई हैं। वो अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जबरदस्त रंग जमा रही हैं। सुहाना और उनकी फ्रेंड्स का ग्लैमर अंदाज देखते ही बन रहा है। बता दें कि शाहरुख अने जन्मदिन के साथ एक और शख्स का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और ये कोई और नहीं, बल्कि उनकी बेटी की सबसे क्लोज फ्रेंड सनाया हैं। बता दें कि करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीबाग जश्र की तस्वीरें साझा की हैं। करण खुद कई तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा और फराह खान से गले मिलते नजर आ रहे हैं।

Story Loader