scriptPoet Manoj Muntashir Shared Poem On Bulldozer Action In Jahangirpuri | ‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’, सिंगर Manoj Muntashir की इस बात पर मिले यूजर्स के ऐसे जवाब | Patrika News

‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’, सिंगर Manoj Muntashir की इस बात पर मिले यूजर्स के ऐसे जवाब

Published: Apr 22, 2022 10:31:43 am

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों जहां देखो जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर की कार्रवाई सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर कोई इन विवादों पर बात कर रहा है. इसी बीच गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्विटर पर कविता शेयर की है, जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए हैं.

‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’
‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 20 अप्रैल को एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें मस्जिद के पास कई पक्के और अस्थाई ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया. इस मामले पर नेता से लेकर अभिनेता अपनी राय रख रहे हैं. साथ ही ट्रोलर्स का सामना कर रहे हैं. इन्हीं में से एक मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का नाम भी एक है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.