‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’, सिंगर Manoj Muntashir की इस बात पर मिले यूजर्स के ऐसे जवाब
Published: Apr 22, 2022 10:31:43 am
इन दिनों जहां देखो जहांगीरपुरी हिंसा और बुलडोजर की कार्रवाई सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर कोई इन विवादों पर बात कर रहा है. इसी बीच गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्विटर पर कविता शेयर की है, जिसको लेकर वो ट्रोल हो गए हैं.


‘कहीं पेट्रोल बम, कहीं पत्थर निकलता है…पट्टी बांध बुलडोजर निकलता है’
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 20 अप्रैल को एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें मस्जिद के पास कई पक्के और अस्थाई ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया. इस मामले पर नेता से लेकर अभिनेता अपनी राय रख रहे हैं. साथ ही ट्रोलर्स का सामना कर रहे हैं. इन्हीं में से एक मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का नाम भी एक है.