राम नवमी के शुभ अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर हुआ रिलीज, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 11:41:57 am
Adipurush new poster: रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर हुआ रिलीज। पोस्टर के कैप्शन ने सभी का दिल जीत लिया। कैप्शन में लिखा है, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'। इसके साथ ही सामने आई फिल्म की नई रिलीज डेट।


Adipurush new poster
Adipurush Poster On Ram Navmi: रामनवमी पर हुआ 'आदिपुरुष' का दर्शन। रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सामने आ चुका है। साथ ही इसकी नई रिलीज डेट के बारें में भी जानकारी दी गई है। इस पोस्टर में प्रभास, भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके बगल में कृति सेनन माता सीता के किरदार में दिख रही हैं। इतना ही नहीं सनी सिंह भी लक्ष्मण के किरदार में खूब जंच रहे हैं। इतना ही नहीं इस मूवी में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। रामनवमी के मौके पर सुबह 7 बजे के आस पास इसका नया पोस्टर जारी किया गया है। वहीं, इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम 'जय श्री राम'। पोस्टर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसे कुछ ही मिनटों के अंदर हजारों लाइक मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में 'जय श्री राम' लिखते हुए इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।