29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हीलचेयर पर नजर आईं एक्ट्रेस Prachi Desai, पैर में आई मोच, देखें फोटोज

एक्ट्रेस प्राची देसाई ( Prachi Desai ) मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट व्हीलचेयर पर पहुंची एयरपोर्ट में रिपोर्ट्स में दावा- बाएं पैर के टखने में आई मोच

2 min read
Google source verification
Prachi Desai

Prachi Desai

मुंबई। टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस प्राची देसाई ( Prachi Desai ) ने बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया है। प्राची इन दिनों भी काम में व्यस्त हैं। हाल ही प्राची को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं।

यह भी पढ़ें : कंपकपाती सर्दी में इस भारतीय एक्ट्रेस ने किया बर्फ से भरे टब में स्नान, गिनाए इसके फायदे

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राची को पैर में मोच आई है और इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर जाना पड़ा। बताया जाता है कि उनके दाएं पैर के टखने में मोच आई है। इसके बावजूद वह शूटिंग के शेड्यूल के लिए जैसलमेर निकली हैं। यहां उन्हें कुछ स्टंट सीन भी करने थे। हालांकि एक्ट्रेस की चोट के चलते उनके स्टंट सीन में परेशानी आई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्राची इन दिनों जी5 की ओरिजनल 'साइलेंस' में काम कर रही है। इसमें उनके साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी भी हैं। इसके अलावा भी प्राची के पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी जल्द ही घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : जाह्नवी कपूर का इस साल का पहला डांस वीडियो, करीना के गाने पर लचकाई कमर, चाचा-चाची ने कही ये बात

प्राची ने टीवी में पर्दापण जीटीवी के शो 'कसम से' से किया था। मूवीज की बात करें तो उन्होंने 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई', 'बोल बच्चन', 'आय मी और मैं' जैसी फिल्मों में अपने काम से फैंस को प्रभावित किया है।