27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त ने बर्थडे पर दिया फैंस को तोहफा, Prasthanam टीजर हुआ जारी, बाहुबली के अंदाज में दिखें ‘बाबा’

टीजर से लग रहा है कि संजू बाबा एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में वापसी को तैयार ....

2 min read
Google source verification
prasthanam

prasthanam

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Sanjay Dutt आज 29 जुलाई को अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खुश के मौके पर संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' (Prasthanam) का टीजर जारी किया गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। टीजर से लग रहा है कि संजू बाबा एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में वापसी को तैयार है।

संजय दत्त ने अपने वेरीफाई ट्विटर अकाउंट से फिल्म 'प्रस्थानम' का टीजर शेयर किया है। जबर्दस्त एक्शन से भरपूर इस टीजर में संजय एक बाहुबली के अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर में सभी फिल्म के मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है। सोशल मीडिया पर इस टिजर को बहुत पसंद किया जा रहा हैं। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी इस फिल्म के टीजर को जारी किया है।

बता दें कि तेलुगू मूवी 'प्रस्थानम' साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसके हिंदी रीमेक में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और अली फजल अहम भूमिका में हैं। ओरिजिनल मूवी के डायरेक्टर देवा कट्टा की इसे निर्देशित करेंगे। इसकी रिलीज डेट 20 सितंबर, 2019 तय की गई है।