5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा ने याद किए पुराने दिन, गांव में चूल्हे पर पकाया खाना, फोटोज देख फैंस हारे दिल

Preity Zinta : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, ये सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। ये अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज फैंस से शेयर करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फैमिली के साथ कुछ वक्त गुजार रही है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ पहाड़ों में अपने डिजिटल डिटॉक्स का लुफ्त उठा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 13, 2023

 preity zinta

preity zinta

Preity Zinta : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है। लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों शिमला की खूबसूरत वादियों में रिलैक्स कर रही हैं और पहाड़ी कल्चर को इंजॉय कर रही हैं। वो अपने टूर से जुड़ी पल पल की खबरें फैंस को दे रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर धड़ल्ले से हर तरफ वायरल हो रही है। तस्वीर में प्रीति जिंटा चूल्हे पर खाना बनाती हुई बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस चूल्हे पर खाना पकाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में प्रीति सलवार सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने स्वेटर भी पहन रखा है और इस दौरान उन्होंने सिर पर ढाठू पहना है।

उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा-पुरानी यादों को फिर से जी रही हूं और नई यादें बना रही हूं। यह सारी कार्रवाई पहाड़ी घरों में रसोई के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां मैं आग जलाने की कोशिश कर रही हूं और शायद ही कभी इस्तेमाल किए जाने वाले पुराने स्कूल के चूल्हे को जीवंत करने की कोशिश कर रही हूं।

यह भी पढ़ें- परिणीति की सगाई में नहीं शामिल होंगे जीजा निक जोनस

एक्ट्रेस का ये देसी अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- यह अद्भुत है, सुनहरे वर्षों की सुनहरी यादें वापस लाता है। मैं उन दिनों में से कुछ जीना सीखा है।

दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- हमारे दिल की रानी।

तीसरे यूजर ने लिखा- मेरी पूरी इंडियन फैमिली अभी भी चूल्हा इस्तेमाल करती है। इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद।

वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने शिमला के हाटेश्वरी माता मंदिर के दर्शन किए थे। इस दौरान उनके साथ उनके पति जीन गुडइनफ और दोनों जुड़वां बच्चे जेह और जिया की भी दिखाई दे रहे हैं।

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में दुनिया की नजरों से चोरी-छिपे अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से लॉस एंजिल्स में शादी कर ली थी। उनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं। प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों को साल 2021 में जन्म दिया था।

यह भी पढ़ें- कल यहां होने जा रहा है भाईजान का कॉन्सर्ट