
प्रेम चोपड़ा ने शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक फिल्मों में बने विलेन पर बात की
Prem Chopra News: फिल्म इंडस्ट्री में इस समय हीरों की भूमिका निभाने वाले एक्टर विलेन बनते जा रहे हैं। ऐसे में खलनायरक रहे प्रेम चोपड़ा ने इन दिनों फिल्मों में विलेन बनकर छाए शाहरुख खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन पर बड़ी बात कही है।
प्रेम चोपड़ा 70 के दशक के मशहूर खलनायक माने जाते थे उनके रोल एक पूरी फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर देते थे। ऐसे में अब प्रेम चोपड़ा ने आज के समय के विलेन पर बड़ी बात कही हैं उन्होंने कहा- आज के हीरों अब विलेन की भूमिका भी शानदार निभा रहे हैं। दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। रोमांस से बाहर आकर ये सितारें अब अपने करियर को नया मोड़ दे रहे हैं। जो वाकई अच्छी बात है।
प्रेम चोपड़ा ने आगे कहा- शाहरुख खान ने 'बाजीगर' और 'डर' जैसी फिल्मों में शानदार विलेन की भूमिका निभाई थी वहीं, आमिर खान ने 'धूम 3' में एक खलनायक की दोहरी भूमिका निभाई थी। साथ ही 'धूम 2' में ऋतिक के ग्रे शेड वाले कैरेक्टर को शानदार तरीके से निभाया। उन्होंने फिल्म एनिमल के बारे में कहा कि उस फिल्म में जो दिखाया गया है उसे हम पहले के जमाने में सही से नहीं दिखा पाते थे। अब हमारे पास्ट का कैसा असर होता है वह उस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
Published on:
19 Mar 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
