
Pritish Nandy Death: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता, पत्रकार और कवि प्रीतिश नंदी का 73 वर्ष की आयु में कल निधन हो गया। नंदी अपनी बहुमुखी प्रतिभा और साहित्य, पत्रकारिता और भारतीय सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
मगर एक एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने से इंकार कर दिया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नीना गुप्ता हैं। इन्होंने क्यों ऐसा किया इसकी वजह ट्वीट कर बताई है।
65 वर्षीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी की मौत पर शोक नहीं जताया और ट्विटर यानी एक्स पर भी इसका पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है।'
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि जब नीना गुप्ता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं तब ये बात वो सबसे छुपा रही थीं। उसके बाद जब उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म हुआ तो प्रीतिश नंदी ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट अखबार में छपवा दिया था। इससे नीना गुप्ता काफी नाराज हुई थीं।
उस सर्टिफिकेट से ये पता चल गया कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स मसाबा गुप्ता के पिता हैं। इस कारण नीना गुप्ता की काफी फजीहत हुई थी। यही वजह है कि आज भी नीना गुप्ता प्रीतिश नंदी से खफा हैं और उन्होंने उनके निधन पर शोक जताने से इंकार कर दिया।
प्रीतिश नंदी एक मशहूर पत्रकार थे। वो 1990 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित द प्रीतिश नंदी शो के होस्ट भी थे, जहां उन्होंने कई हस्तियों का साक्षात्कार लिया। एक फिल्म निर्माता के रूप में, प्रीतिश नंदी ने 2000 के दशक की शुरुआत में कांटे, झंकार बीट्स, चमेली और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में अपना खास स्थान बनाया। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने फोर मोर शॉट्स प्लीज! और मॉडर्न लव मुंबई जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया था।
Updated on:
09 Jan 2025 11:35 am
Published on:
09 Jan 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
