5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pritish Nandy को श्रद्धांजलि देने 65 साल की नीना गुप्ता ने किया इंकार, इस बात से हैं खफा

Pritish Nandy Death: मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री इससे शोक में है, लेकिन नीना गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि देने से इंकार कर दिया। इसकी वजह भी एक्ट्रेस ने बताई है।

2 min read
Google source verification
Pritish Nandy Death Actress Neena Gupta denies RIP On filmmaker demise

Pritish Nandy Death: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता, पत्रकार और कवि प्रीतिश नंदी का 73 वर्ष की आयु में कल निधन हो गया। नंदी अपनी बहुमुखी प्रतिभा और साहित्य, पत्रकारिता और भारतीय सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

मगर एक एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने से इंकार कर दिया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नीना गुप्ता हैं। इन्होंने क्यों ऐसा किया इसकी वजह ट्वीट कर बताई है।

यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता, पत्रकार और कवि ने दुनिया को कहा अलविदा, करीना कपूर को बनाया था स्टार

नीना गुप्ता ने नहीं दी श्रद्धांजलि

65 वर्षीय एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी की मौत पर शोक नहीं जताया और ट्विटर यानी एक्स पर भी इसका पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है।'

नीना के साथ किया था प्रीतिश नंदी ने ऐसा काम

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि जब नीना गुप्ता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं तब ये बात वो सबसे छुपा रही थीं। उसके बाद जब उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म हुआ तो प्रीतिश नंदी ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट अखबार में छपवा दिया था। इससे नीना गुप्ता काफी नाराज हुई थीं।

उस सर्टिफिकेट से ये पता चल गया कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स मसाबा गुप्ता के पिता हैं। इस कारण नीना गुप्ता की काफी फजीहत हुई थी। यही वजह है कि आज भी नीना गुप्ता प्रीतिश नंदी से खफा हैं और उन्होंने उनके निधन पर शोक जताने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Sky Force पर हुआ विवाद, मशहूर लेखक ने कोर्ट में ले जाने का दिया अल्टीमेटम

कौन थे प्रीतिश नंदी

प्रीतिश नंदी एक मशहूर पत्रकार थे। वो 1990 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित द प्रीतिश नंदी शो के होस्ट भी थे, जहां उन्होंने कई हस्तियों का साक्षात्कार लिया। एक फिल्म निर्माता के रूप में, प्रीतिश नंदी ने 2000 के दशक की शुरुआत में कांटे, झंकार बीट्स, चमेली और हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में अपना खास स्थान बनाया। उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने फोर मोर शॉट्स प्लीज! और मॉडर्न लव मुंबई जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया था।