27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया प्रकाश वॉरियर की आंखों के शिकार हुए डोनाल्ड ट्रंप, शरमाते हुए वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

प्रिया प्रकाश वारियर ( Priya Prakash Varrier ) का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को आंख मारती आई नज़र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वीडियो

2 min read
Google source verification
 Priya Prakash Varrier Video viral with donal trump

Priya Prakash Varrier Video viral with donal trump

नई दिल्ली। आंख मार कर लाखों लोगों के दिलों को छलनी करने वाली सोशल संसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ( Priya Prakash Varrier ) इस वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी। इंटरनेट पर हर जगह बस प्रिया ही छाई हुई हैं। लेकिन उस वीडियो के बाद वो कहीं इतना दिखाई नहीं लेकिन हां, आज भी लोग उनकी उस वीडियो भूलें नहीं है। आज भी सोशल मीडिया पर उसका क्रेज देखने को मिलता है।

प्रिया प्रकाश फिर से सुर्खियों में आ गई है। खास बात ये है इस बार उनकी इस अदा का शिकार हुए हैं अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump )। जी हां,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड का भारत में मेहमान बनकर आए थे। हर किसी की नज़र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) और डोनाल्ड पर ही टिकीं हुई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में राष्ट्रपति डोनाल्ड संग प्रिया प्रकाश नज़र आ रही हैं। वीडियो में प्रिया प्रकाश की उन कातिलाना आंखों से डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा निशाना साधा है। उनकी इस अदा को देख डोनाल्ड ट्रंप शरमाते हुए नज़र आ रहे हैं। जो काफी क्यूट लग रहे हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये सीन प्रिया की मलयालम फिल्म 'ओरू अडाल लव' ( Oru Adal Love ) का था। जिसे यूं ही इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया था। इस वीडियो ने प्रिया प्रकाश को काफी शुहरात दिला