9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले करवाई थी पति निक जोनस की जासूसी

प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' में कई रोचक और हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्‍होंने निक के साथ अपनी पहली डेट और प्‍यार के बारे में सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने ऐसा भी लिखा है कि शादी से पहले उन्होंने निक की जासूसी भी करवाई थी।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 24, 2022

प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले करवाई थी पति निक जोनस की जासूसी , Priyanka Chopra spied on Nick Jonas before they got married

प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले करवाई थी पति निक जोनस की जासूसी , Priyanka Chopra spied on Nick Jonas before they got married

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी सबसे चर्चित कपल में से एक है। निक प्रियंका से उम्र में काफी छोटे हैं, दोनों ने उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया है।

उन्होनें इस किताब के प्रमोशन के दौरान, एक शो में उन्होंने अपने पति निक जोनस के बारे बात करते हुए बताया कि वो किस तरह निक की जासूसी करवा चुकी हैं। प्रियंका ने बताया कि जब उनका और निक का रिश्ता नया था तब वो भारत आकर उनका घर देखना चाहते थे और एक्ट्रेस की मां से मिलना चाहते थे। इस बात से प्रियंका एक्साइड तो हुईं थी लेकिन थोड़ा नर्वस भी हो रहीं थी।

प्रियंका ने कहा उनके अंदर थोड़ी सी कंट्रोल करने की चाह रहती है। इसी चाहत के कारण वो अपने आस-पास की चीजों को कंट्रोल करना चाहते हैं। उन्‍होंने बताया कि एक बार जब वो अपनी किसी एक मीटिंग में बिजी थी तभी निक ने उनकी मां मधु के साथ लंच पर जाने का फैसला किया। प्रियंका चोपड़ा को ये थोड़ा अजीब लगा और उन्होंने अपनी एक महिला सिक्योरिटी को उस जगह जाकर उनकी फोटो खींच कर लाने के लिए कहा। ऐसा उन्होंने निक की बॉडी लैंग्वेड को भापने के लिए किया।

यह भी पढ़ें: साउथ के स्टार्स और फिल्मों को लेकर कंगना ने कही ऐसी बात, कहा बॉलीवुड उन्हें न करें भ्रष्ट


खैर दोनों की शादी को अब तीन साल हो चुके हैं, और दोनों ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया था कि उन्होंने अपने घर आए नए मेहमान का स्वागत किया है। जी हां, निक और प्रियंका ने सरोगेसी की मदद से एक बच्चे को जन्म दिया है, और माता-पिता बने हैं।

यह भी पढ़ें:वामिका की तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शेयर किया बयान