
saif ali khan
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। 14 फरवरी को हुए इस हमले के बाद अभी तक देश गम में डुबा हुआ है। देश की जनता में अभी आक्रोश चरम पर है और इसका बदला लेने की मांग की जा रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस हमले की निंदा करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हाल ही में Saif Ali Khan की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अमर जवान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फोटो में सैफ अली खान भारतीय सेना के शहीदों के लिए बने स्मारक 'अमर जवान' के सामने सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। इस हमले में शहीद हुए जवानों के बारे में जानकर सैफ बहुत दुखी हैं। वह अमर जवान स्मारक पहुंचे और वहां सिर झुकाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इंटरनेट पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रह है।
पुलवामा हमले और उसमें शहीद हुए जवानों के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा,'देश की सेवा करते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवार के साथ मेरी और मेरे परिवार की संवेदनाएं हैं। जो भी हुआ वह बेहद दुखद है।'
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन सहित कई स्टार्स इस हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं।
Published on:
19 Feb 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
