10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab Flood: पॉपुलर एक्टर ने असली पंजाब की बताई ताकत, जोश भरा पोस्ट आया सामने

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ से भयावह स्थिति है। इस बीच पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों का मुश्किल दौर में जज्बाती और जोश भर देने वाला पोस्ट सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 07, 2025

binnu dhillons

पॉपुलर एक्टर बिन्नू ढिल्लों का लेटेस्ट पोस्ट (सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। राज्य के कई जिले बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां 1,400 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने भी राहत सामग्री बांटकर लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पीड़ितों के साथ खड़ी है।

बाढ़ ने मचाई तबाही

राज्य भर में बचाव अभियान जारी है। बाढ़ ने पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, मोगा, संगरूर, बरनाला, पटियाला और मोहाली जिलों में काफी नुकसान पहुंचाया है। भारी बारिश के बीच रावी, व्यास और सतलुज जैसी नदियों के ऊपर बने बांधों से पानी छोड़े जाने के साथ-साथ नालों के उफान के कारण बाढ़ आई है।

जिले गुरदासपुर के अंदर बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है। बाढ़ पीड़ितों की हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद कर रहा है। इसी बीच रविवार को अभिनेता बिन्नू ढिल्लों गुरदासपुर के गांव चिट्टी में पहुंचे।

अभिनेता ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री दी।

अभिनेता बिन्नू ढिल्लों बोले…

अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस मुश्किल घड़ी में हर किसी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। पंजाब जिस संकट से जूझ रहा है उसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, एनजीओ, सरकार और सभी लोग मदद के लिए आगे आए हैं। उनका दिल से धन्यवाद, यही असली पंजाब है जो मुसीबत की घड़ी में साथ खड़ा रहता है।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा भाई जो कनाडा में है, उसने मुझे बताया कि बाढ़ जाने के बाद बहुत सारी बीमारियां आएंगी, तब हमें और लोगों का ख्याल रखना होगा। इसलिए हम बाद में भी आएंगे। यह मायने नहीं रखता कि आप कितना सामान ला रहे हैं, मायने रखता है कि आपकी सोच क्या है। पंजाब को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। भगवान हमारे साथ है, सब जगह से राहत सामग्री आ रही है, हम जल्द ही फिर से उठ खड़े होंगे।"