
मुंबई। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में रविवार को कांस्य पदक जीत लिया। सिंधु ने चीन की बिंग जियाओ को हराकर अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जीता है। इस जीत के साथ सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। पहलवान सुशील कुमार के बाद वह दो मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। जैसे ही सिंधु के मेडल जीतने की जानकारी मिली, देशभर से खिलाड़ी को बधाईयां और शुभकामनाएं मिलने लगीं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं रहे। सिंधू की जीत पर बधाई देने वालों में दीपिका पादुकपोण, सारा अली खान, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, तापसी पन्नू, दलकिर सलमान व अन्य सेलेब्स शामिल हैं।
समांथा अक्किनेनी ने सिंधु के लिए लिखा कि वह सिंधु के कड़े परिश्रम का सम्मान करती हैं। उन्होंने सिंधु को स्पेशल भी बताया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा,'और उन्होंने फिर कर दिखाया। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती कि इसमें कितना लगता है। हम आपको प्यार करते हैं और आपकी मेहनत और लगन का सम्मान करते हैं। आप बहुत स्पेशल हो।'
तापसी पन्नू ने सिंधु की जीत की खुशी में लिखा,'हमारी लड़की घर कांस्य पदक लेकर आ रही है। उसने कर दिखाया। मैं कहूंगी कि एक बार मे ये एक ही कलर है। सेलिब्रेशन बनता है। आप अपने आप में अलग हो। आपको बधाई देती हूं।'
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा,' कांस्य पदक जीतने और दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर बधाई। आपने देश को गौरव का अहसास करवाया है।'
वरुण धवन ने मैच की एक फोटो लेकर दी सिंधु को जीत की बधाई।
सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिंधु की जोशीले अंदाज की फोटो लगा दी, बधाई।
दीपिका पादुकोण ने कुछ इस तरह दी सिंधु को जीत की बधाई।
एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिखा,'ये भारतीय महिला है जो हमें रास्ता दिखा रही हैं...ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं सिंधु।'
गौरतलब है कि सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। भारतीय दल के इस ओलंपिक के अब तक के सफर में दो मेडल आए हैं। पहला मेडल मीराबाई चानू ने वैट लिफ्टिंग में दिलावाया था। चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था।
Published on:
01 Aug 2021 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
