13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air India की फ्लाइट से लंदन जा रही इस फेमस एक्ट्रेस ने जताई चिंता, बोलीं- आप अपनी सांस…

Actress In Air India Flight Video: फेमस एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी एयर इंडिया की फ्लाइट लेने के बाद हालत एकदम बिगड़ जाती है। चिंता होने लगती है।

2 min read
Google source verification
Raashii Khanna scared travelling to London by Air India flight

एक्ट्रेस राशि खन्ना ने जाहिर किया फ्लाइट में सफर करने का डर

Air India Flight Video: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक राशि खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि फ्लाइट में बैठते ही वह चिंता में डूब जाती है। राशि ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें उन्होंने अपना डर जाहिर किया है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद राशि ने जो बताया उसे सुनकर उनके फैंस भी उन्हे खुश रहने और चिंता न करने की सलाह दे रहे हैं।

राशि खन्ना एयर इंडिया की फ्लाइट से डरी (Raashii Khanna Air India Flight Video)

राशि खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने रविवार को हवाई अड्डे से कई तस्वीरें शेयर कीं, जब वह उड़ान भरने के लिए तैयार थीं। राशि ने लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 के अहमदाबाद में क्रैश होने के बाद से ही एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने से डर को लेकर बात की हैं। उन्होंने कहा कि वह क्रैश के बाद विमान में यात्रा की चिंता से जूझ रही हैं। राशि ने पोस्ट में लिखा, “दुनिया में बहुत अशांति है… हर उड़ान अब भारी लगती है - सिर्फ़ आसमान की वजह से नहीं, बल्कि उन सुर्खियों की वजह से जो हम अपने साथ लेकर चलते हैं।”

राशि ने बताया यात्रा से पहले होती है चिंता (Raashii Khanna Instagram)

राशि ने आगे लिखा, “पहले सफर करने की जल्दी होती थी, हम लोग इसके लिए भागते रहते थे। लेकिन हाल के प्लेन क्रैश के बाद ऐसा लगता है कि आप अपनी सांस रोक रहे हैं। क्या किसी और को भी यात्रा की चिंता हो रही है?” राशि के पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट करते दिखे।

राशि के पोस्ट पर फैंस कर रहे कमेंट (Raashii Khanna Reaction On Ahmedabad Plane Crash)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "भगवान भोलेनाथ आपको लाइफ में इन तमाम बाधाओं का सामना करने के लिए ताकत दें।” दूसरे ने लिखा, “ईश्वर आपको इन सभी चिंताओं से निपटने की ताकत दें।” तीसरे ने लिखा, "बस कोशिश करो और रिलेक्स रहो। नेगेटिव चीजें मत सोचो। आपको अच्छा महसूस होगा।” चौथे ने लिखा, "प्लीज चिंतित या बेचैन न हों @राशिखन्ना। आपके अच्छे कर्म, भगवान शिव जी जिनकी आप प्रार्थना करते हैं, और आपके शुभचिंतकों- जैसे आपके परिवार, दोस्तों और मेरी प्रार्थनाएं हमेशा आपके साथ हैं! जय भोलेनाथ।"

12 जून को हुआ था अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान क्रैश

बता दें, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही एक मिनट के अंदर क्रैश हो गया था। जिसमें 241 लोगों की जान गई थी वहीं जिस बिल्डिंग पर वह गिरा था उसमें भी कई लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद से लोगों के मन में आज भी फ्लाइट में बैठने और फिर अनहोनी का डर है। इसी को लेकर राशि खन्ना ने भी अपनी राय रखी।