13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके डॉग की हालत हुई बुरी, पारस छाबड़ा ने बताया- उसे सही से…

Shefali Jariwala Dog Condition: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनका पूरा परिवार बिछड़ गया है। ऐसे में उनके डॉग का भी बुरा हाल हो गया है। जिसे वह अपना बच्चा कहती थी।

Paras Chhabra big revealed Parag tyagi And his Dog Simba Video
पारस छाबड़ा ने बताई पराग और उनके डॉग के वीडियो की सच्चाई

Shefali Jariwala Dog Condition: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला मुंबई में अपने पति पराग और सिंबा जो उनका डॉग है उसके साथ रहती थीं। जहां एक तरफ शेफाली के जाने के बाद पराग की हालात बेहद खराब नजर आई है वहीं उनके घर में रह रहे उनके बच्चे जैसे सिंबा की हालत भी शेफाली की मौत के बाद ठीक नहीं है। पारस छाबड़ा ने बताया है कि सिंबा को आखिर क्यों शेफाली की मौत के बाद पराग घुमाने लेकर गए थे जिसकी वजह से उन्हें लोगों ने ट्रोल भी किया था।

पराग के वीडियो का पारस छाबड़ा ने बताया सच (Paras Chhabra Reaction Parag And Dog Simba Video)

पारस छाबड़ा ने IANS से बात की। इसमें उन्होंने शेफाली की मौत के बाद उनके डॉग की कंडीशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “शिफाली और पराग अपने डॉग सिंबा से बेहद जुड़े हुए थे। दोनों उससे काफी प्यार करते थे। वह सिर्फ पालतू नहीं, उनके परिवार का हिस्सा था। तीन लोग एक साथ एक घर में साथ रहते थे और अचानक एक चला गया। ऐसे समय में इंसान की मानसिक स्थिति को समझना चाहिए, न कि जज करना चाहिए।”

पराग त्यागी को लोग कर रहे थे ट्रोल (Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi)

पारस ने आगे कहा, “शायद लोगों को ये अजीब लगे, लेकिन जो उन्हें करीब से जानते हैं, वो समझ सकते हैं कि वो सिंबा को क्यों लेकर निकले। सिंबा अब बूढ़ा हो गया है, उसे ठीक से दिखाई भी नहीं देता। ऐसे में पराग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है डॉग्स बेहद संवेदनशील होते हैं और माहौल में अगर कोई भी बदलाव हो तो उसे जल्दी महसूस कर लेते हैं। सिंबा शेफाली के जाने को महसूस कर रहा है। वो दुखी है, शांत है। उसने खाना भी छोड़ दिया है। वहीं, ऐसे में समय में पराग की मानसिक स्थिति को समझना होगा। वह सिंबा को और भी करीब रखना चाहेगा, क्योंकि ऐसे समय में डर और लालसा की भावना रहती है।”

27 जून को हुई थी शेफाली की मौत (Shefali Jariwala Death)

बता दें, 27 जून को शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन शेफाली का व्रत था और वह अपने घर में बेहोश मिली थी जिसके बाद पराग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, वहां पहुंचने से पहले ही शेफाली की मौत हो गई थी। एक्ट्रेस के निधन का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। अभी मामले की जांच जारी है।