23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसजेंडर के किरदार में Akshay Kumar को डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने किया तैयार, देखें वीडियो

सोमवार शाम ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ( Disney Hotstar ) पर फिल्म 'लक्ष्मी' ( Laxmii ) को रिलीज कर दिया गया है। अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani ) की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सेट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस अक्षय को ट्रांसजेंडर का लुक देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Raghav Lawrence Has Prepared Akshay Kumar In The Role Of Transgender

Raghav Lawrence Has Prepared Akshay Kumar In The Role Of Transgender

नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म लक्ष्मी बीते सोमवार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ( Disney Hotstar ) पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म में अक्षय इस बार अलग ही किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में वह ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। बेशक अब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, लेकिन फिल्म की मेकिंग देखने में दर्शक आज भी दिलचस्पी ले रहे हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेता ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्हें तैयार करते हुए फिल्म के निर्देशक ही दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-नरगिस के लिए सुनील दत्त कूद गए थे धधकती हुई आग में, अस्पताल में ही कह डाली थी दिल की बात

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस उनके माथे पर बिंदी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद अक्षय शीशे में अपने मेकअप को भी चेक करते हैं। यह वीडियो फिल्म के गाने 'बम भोले' ( Bam Bholle ) के दौरान की है। अक्षय के पीछे कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं। जो किन्नर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- कि 'फाइनल टच देते हुए उनके निर्देशक राघव लॉरेंस ( Raghava Lawrence ) हैं। जो 'लक्ष्मी' के सफर में समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म 'Laxmii' रिलीज़ से पहले ही हुई लीक, भारी नुकसान से बचने के लिए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

'बम भोले' गाने को कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ( Ganesh Acharya ) ने कोरियोग्राफ किया है। साथ ही इस गाने में अक्षय ने 100 ट्रांसजेंडर संग डांस किया है। उनका यह सॉन्ग दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुआ रहा है। आपको बतातें चलें कि फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसे लीक कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तमिल रॉकर्स ( Tamilrockers ) ने फिल्म को लीक किया है। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स को डेढ़ घंटे पहले ही रिलीज़ किया गया।