13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेड 2’ का चला मंगलवार को जादू, अजय देवगन की फिल्म ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

Raid 2 Box Office Collection Day 6: फिल्म रेड 2 के मंगलवार के आंकड़े आ गए हैं। जो बेहद जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Raid 2 Box Office Collection Day 6

रेड 2 ने मंगलवार को किया शानदार कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। फिल्म के कलेक्शन में उतार- चढ़ाव हर रोज देखने को मिल रहा है। वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को बेहद कम कलेक्शन किया था। वहीं, मंगलवार को एक बार फिर इसने परचम लहरा दिया है। रेड 2 ने छठे दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है और रिकॉर्ड बना डाला है। आइये जानते हैं भ्रष्टाचार पर बनी इस फिल्म ने मंगलवार को कैसा कलेक्शन किया है…

अजय देवगन की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

अजय देवगन की ‘रेड 2’ साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है। इस फिल्म से एक बार फिर अजय देवगन ने आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में कमबैक किया है। वहीं रितेश देशमुख फिल्म में भ्रष्ट राजनेता दादा भाई की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में इन दोनों स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं इसका सबूत इनका हर रोज का कलेक्शन है। जो रिकॉर्ड बना रहा है।

यह भी पढ़ें: रेड 2 का लुढ़का कलेक्शन, पांचवे दिन अजय की डूबी नैया

रेड 2 ने मंगलवार का छापे इतने करोड़ रुपये (Raid 2 BO Collection Day 6)

फिल्म रेड 2 ने रिलीज के पहले दिन जहां तूफानी कलेक्शन किया था वहीं छठे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। रेड 2 ने मंगलवार रिलीज के छठे दिन यानी 6 मई को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह सोमवार की कमाई से कम है लेकिन अब रेड 2 इस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसका ये शानदार रिकॉर्ड सुनकर मेकर्स खुश हो सकते हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 85.50 करोड़ रुपये हो गया है। अगर फिल्म इसी तरह से कमाई करती रही तो जल्द ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। फिल्म रेड 2 का बजट 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जो फिल्म तीन दिन में ही निकाल चुकी है। अब ये मुनाफा बटोरने में जुटी हुई है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 212 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये
Day 422  करोड़ रुपये 
Day 57.75 करोड़ रुपये
Day 66.75 करोड़ रुपये
Total 85.50 करोड़ रुपये

फिल्म रेड 2 जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देख लग रहा है कि ये दूसरे वीकेंड तक सिकंदर और स्काई फोर्स की भी छुट्टी कर सकती है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है।