scriptRaj kumar and Nargis had hurt Vyjayanthimala | राज कपूर और नरगिस की इस बात ने वैजयंती माला को पहुंचाया था दुख | Patrika News

राज कपूर और नरगिस की इस बात ने वैजयंती माला को पहुंचाया था दुख

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 06:21:42 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

वैजयंती माला ने बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस नरगिस हुआ करती थीं। लेकिन वैजयंती माला की उनके साथ पहली मुलाकात बहुत अजीब रही।

vaijanti.jpg
वैजयंती माला हिंदी सिनेम की दिग्गज अदाकारा रहीं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा शुरुआती दौर में बतौर डांस कोरियोग्राफर भी काम किया। तो वहीं देर बाद वैजयंती माला ने बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में काम किया। एक्ट्रेस वैजयंती माला ने साल 2007 में अपनी किताब बॉन्डिंग: अ मेमॉर में एक घटना का जिक्र किया था। वैजयंती माला ने बताया था कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस नरगिस हुआ करती थीं। लेकिन वैजयंती माला की उनके साथ पहली मुलाकात बहुत अजीब रही। वैजयंती माला ने बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि नरगिस से उनका ऐसे मिलना होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.