scriptRajesh Khanna Gave Intimate Scenes With 36 Years Younger Actress Laila Khan In His Last Film Wafa | आखिरी फिल्म में Rajesh Khanna ने 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिए थे इंटिमेट सीन, दोनों की मौत के बीच है अजीब कनेक्शन | Patrika News

आखिरी फिल्म में Rajesh Khanna ने 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिए थे इंटिमेट सीन, दोनों की मौत के बीच है अजीब कनेक्शन

Published: Jul 18, 2022 04:18:00 pm

Submitted by:

Vandana Saini

इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था, लेकिन वो जाते-जाते भी सुर्खियों में छाए हुए थे, जिसके पीछे की वजह थी उनकी आखिरी फिल्म 'वफा', जिसमें वो अपने से 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन्स में नजर आए थे.

आखिरी फिल्म में Rajesh Khanna ने 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिए थे इंटिमेट सीन
आखिरी फिल्म में Rajesh Khanna ने 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिए थे इंटिमेट सीन
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता हैं. राजेश खन्ना ने अपने दौरन 70 से 80 के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया है. उस दौर में एक्टर की फीमेल फैंस की कोई कमी नहीं थी. फीमेल फैंस के अंदर उनको लेकर इतनी दीवानगी हुई करती थी कि वो उनकी फोटो से ही शादी कर लिया करती थीं. आज उनकी 10वीं डेथ एनिवर्सरी है, जिसके मौके पर उनके फैंस और परिवारवालें काफी भावुक हो जाते हैं और उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि गे रहे हैं. राजेश खन्ना ने कैंसर से हार मानते हुए साल 2012 में आंखिरी सांस ली थी.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.