8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumtaz की शादी के बाद रो पड़े थे Rajesh Khanna? एक्ट्रेस ने उठाया था इस राज से पर्दा

मुमताज (Mumtaz) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की जिंदगी से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं, जो आज भी अनसुने और चौंका देने वाले हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 14, 2022

Mumtaz की शादी के बाद रो पड़े थे Rajesh Khanna? एक्ट्रेस ने उठाया था इस राज से पर्दा

Mumtaz की शादी के बाद रो पड़े थे Rajesh Khanna? एक्ट्रेस ने उठाया था इस राज से पर्दा

बॉलीवुड में कई दशकों से कई बेहतरीन जोड़ियां देखने को मिली हैं, जिनको फिल्मी पर्दे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया गया. इन्हीं में से एक जोड़ी मुमताज (Mumtaz) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की भी है. दोनों ने साथ में दर्जनों फिल्मों में काम किया. साथ ही दोनों की जोड़ी को रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक काफी पसंद किया जाता था. दोनों असल दुनिया में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि मुमताज कोई भी फिल्म साइन करती थी तो इसके लिए पहले राजेश खन्ना से बात किया करती थी.

इतना ही नहीं राजेश खन्ना के कहने पर ही मुमताज इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स के साथ काम नहीं किया करती थी. अगर वो उन स्टार्स के साथ फिल्में साइन करती थीं तो राजेश उनसे बात नहीं किया करते थे. दोनों के ऐसे कई किस्से हैं, जो लोगों के सामने जग जाहिर हैं तो कुछ ऐसे हैं, जो आज भी अनसुने हैं. एक समय तो ऐसा भी था जब इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती को अफेयर्स का नाम तक दे दिया गया था. आज हम आपको दोनों के एक ऐसे किस्से के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आपको चौंका देगा. अपने एख इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजकुमारी ने कहा - 'ताजमहल हमारी मिल्कियत', Swara Bhaskar को लगी मिर्ची बोलीं- 'बकवास मत...'


साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में इस बात पर भी खुल कर बात की कि उनकी शादे के दौरान राजेश खन्ना खूब रोए थे. मुमताज ने इंटरव्यू में बताया कि 'उन्हें कहीं से पता चला था कि दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने उनकी शादी के बाद खूब आंसू बहाए थे, लेकिन वो ये नहीं जानती थीं'. मुमताज ने बताया कि 'वो एक ऐसे शख्स थे जो आपके मुंह पर कुछ भी कहने की हिम्मत रखते थे'. मुमताज ने आगे बताया कि 'जब उन्होंने शादी की तब अफवाह फैल गई थी कि राजेश खन्ना दुखी थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है'.


अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए मुमताज ने कहा कि 'लोग ऐसा कहते हैं, हालांकि मैं यहां नहीं थी, लेकिन उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया, काका ने कहा कि मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है! तो जाहिर सी बात है उन्होंने मुझे बहुत याद किया क्योंकि हमने दोनों की कमाल जोड़ी इतनी अच्छी तरह से इतनी अच्छी जोड़ी बनाई'. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'जब वे बीमार थे तब वे राजेश खन्ना से मिलने गई थीं और आज जब वह उनकी फिल्में देखती हैं तो वह उन्हें याद करती हैं'.


मुमताज ने कहा कि 'परिवार ने काका की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की. यहां तक कि मुझे उनकी याद आती है. जब मैं उन्हें टीवी पर देखती हूं, तो मुझे इस बात पर यकीन नहीं होता कि वो इतनी जल्दी चले गए'. बता दें कि साल 1947 में मुमताज युगांडा के एक बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी कर ली ती. दोनों की दो बेटीयां नताशा और तान्या हैं. वहीं राजेश खन्ने के साथ मुमताज ने 'दो रास्ते', 'आप की कसम', 'दुश्मन', 'सच्चा झूठा' और 'रोटी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: ‘टाइगर और ऋतिक पर Kangana भारी’, Dhaakad का ट्रेलर देखकर उड़े Ram Gopal Varma के होश