
Rajkummar Rao Film Shahid
Rajkummar Rao: राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस और हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाहिद' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। 26 फरवरी को मुंबई के पीवीआर डायनामिक्स जुहू और वर्सोवा होमेज स्क्रीनिंग में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। इस खबर से न सिर्फ फिल्म के फैंस बल्कि खुद निर्देशक हंसल मेहता और अभिनेता राजकुमार राव भी बेहद उत्साहित हैं।
आपको बता दें, फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा हैं कि, 26 फरवरी को वर्सोवा होमेज स्क्रीनिंग में 'शाहिद' दिखाने की घोषणा से उत्साहित हूं। यह फिल्म वक्त के साथ और भी मजबूत हुई है। यह हमारे बुरे समय का दर्द कम करने वाला मरहम है।''
राजकुमार राव के लिए 'शाहिद' न सिर्फ एक फिल्म हैं, बल्कि उनके करियर की पहचान रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,''वह फिल्म जिसने मुझे परिभाषित किया, जो कई मायनों में मेरी पहली फिल्म है। 26 फरवरी को शाम 5 बजे पीवीआर डायनामिक्स जुहू में स्क्रीनिंग के लिए मिलते हैं।''
यह फिल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने आतंकवाद के झूठे आरोपों में फंसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया था। इस किरदार को राजकुमार राव ने बखूबी निभाया है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रभलीन संधू और बलजिंदर कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
आपको बता दें, 2012 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। इसके बाद फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाया गया और इसे जबरदस्त सराहना मिली थी।
'शाहिद' को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया था। इसके अलावा 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राजकुमार राव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला था।
Updated on:
23 Feb 2025 04:04 pm
Published on:
23 Feb 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
