8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FINALLY! सामने आई सुपरस्टार रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट, इसी साल होगी रिलीज

सुपरस्टार रजनीकांत और बॅालीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 11, 2018

rajnikanth and akshay kumar 2 point 0 release on 29 november 2018

rajnikanth and akshay kumar 2 point 0 release on 29 november 2018

फाइनली साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत और बॅालीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। काफी बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब यह फिल्म 29 नवम्बर 2018 को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत, महेश भट्ट के निर्देशन में 'आज' नाम की हिंदी फिल्म में 10 सेकेंड के कैमियो के साथ की। इसमें उन्होंने अक्षय नाम के मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक का रोल निभाया। राजीव को ये नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने ये नाम अक्षय कुमार के रूप में दुनिया को बताने का फैसला किया! और इसी तरह बॉलीवुड को अपना खिलाडी अक्षय कुमार मिल गया। #khiladi #akshaykumar #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

दरअसल फिल्म ‘2.0’ के लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। निर्देशक शंकर अभी भी फिल्म में पोस्ट प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले ही यह जानकारी सामने आई कि ‘2.0’ का पोस्ट प्रोडक्शन इस साल के अंत तक खत्म हो पाएगा, जिसकी वजह से फिल्म की अगले साल रिलीज होने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अब फाइनली फिल्म साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी।

इस कारण दबंग खान ने की पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी से खास मुलाकात, तस्वीरें हो रही वायरल...

हाल में ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, 'रजनीकांत और अक्षय की फिल्म ‘2.0’ इस साल 29 नवम्बर 2018 को रिलीज होगी। यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट है।'

OMG! पहली बार साथ आए आमिर- करण, करने जा रहे इस शख्स की बाॅयोपिक पर काम

फिल्म '2.0' दो साल में पूरी हुई है। फिल्म निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी '2.0' को बनाने में पूरे 400 करोड़ लगाए गए हैं। साथ ही सुनने में आया है की इसकी मार्केटिंग के लिए 150 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस फिल्म में कई जूनियर आर्टिस्ट ने काम किया है। फिल्म की मेकिंग वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कितनी नई तकनीकों का उपयोग किया गया है। '2.0' के चाइनीज वर्जन को चीन में 10 से 15 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म को इतनी स्क्रीन्स नहीं मिली हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म कितने बड़े स्तर पर बनाई जा रही है।

इन 5 फिल्मों को करने के बाद तबाह हो गया था प्रियंका का कॅरियर, काम के लिए भटकना पड़ा दर-दर