
5 साल तक OTT से भागते रहे Rajpal Yadav ने बताई वजह
आज के समय में ज्यादातर लोग ओटीटी (OTT) की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. लोगों को ओटीटी पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज में काफी एक्साइटेड आता है. ऐसे में बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों ने ओटीटी को अपनाते हुए अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. वहीं इनमें कई सितारे ऐसे भी हैं, जो ओटीटी पर काम नहीं करना चाहते. इन्हीं में से एक हाल में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के छोटे पंडित यानी राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी हैं, जिन्होंने करीबन 5 सालों तक ओटीटी की दुनिया में न जाने का फैसला किया था.
फिलहाल वो वेब सीरीज 'अर्ध' में नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज में वो महिला और पुरुष दोनों ही किरदारों को निभाते नजर आएंगे. वहीं हाल में राजपाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि वो क्यों इतने सालों तक ओटीटी से दूर रहे? इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैंने हाल ही में एक वेब सीरीज़ की है और दूसरे की शूटिंग कर रहा हूं'. राजपाल यादव आगे कहते हैं कि 'इसके अलावा लाइनअप में तीन और प्रॉजेक्ट हैं. वेब प्रॉजेक्ट को लेकर मेरा कॉन्सेप्ट ये है कि यह एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ मीनिंगफुल भी होना चाहिए'.
राजपाल यादव ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि 'ये ऐसी होनी चाहिए जिसे फैमिली के साथ देखा जा सकता हो'. राजपाल ने बताया कि 'वे वैसी फिल्मों या शो में काम नहीं करना चाहते जिसमें गाली-गलौज या न्यूडिटी हो'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'यही वजह थी कि मैं पिछले 5 साल से ओटीटी से दूर रहा'. राजपाल यादव ने आगे कहा कि 'मैं ओटीटी की बहुत इज्जत करता हूं. कला जितनी बिखरती है उतनी निखरती है. 7mm और टीवी के बीच ये कॉन्सेप्ट आया लेकिन उसमें भी दो रास्ते हैं या तो आप अकेले बैठकर इसे देखें या फिर अपनी पूरी फैमिली के साथ'.
राजपाल यादव ने अपने ओटीटी प्रॉजेक्ट्स को लेकर बता करते हुए कहा कि 'इस बात का खास ध्यान रखने की कोशिश कर रहा हूं कि जो भी शो हो फैमिली इनवॉल्व हो. वो उन्हें एंटरटेन कर सकें. बाकी गाली गलौज वाली वेब सीरीज़ हैं मैं उनका विरोधी नहीं हूं, क्योंकि यहां वो ऑडियंस भी हैं जो इसे पसंद करती है. जब बात आर्ट की हो तो कुछ भी सही या गलत नहीं होता'. बता दें कि 51 साल के राजपाल यादव हाल ही में 'भूल भुलैया 2' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपने किरदार और कॉमोडी से सभी का दिल जीत लिया था और लोगों को खूब हंसाया.
Published on:
25 Jun 2022 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
