'पाकिस्तानी सिनेमा' पर जल्द लगेगा ताला? बिजली का बिल चुकाने तक के भी नहीं हैं पैसे
It’s proved that YouTubers are #PANAUTI for films. #carryminati worked in #Runway34 and film became a disaster. #ShirleySetia worked in #Nikamma and film was a disaster. #MostlySane is in #JugJuggJeeyo and film is a disaster.👏
— KRK (@kamaalrkhan) June 25, 2022
Isiliye tujhe koi Film me nahi leta— Marco (@logisticous) June 25, 2022
इसके अलावा केआरके ने हाल में करण जौहर (Karan Johar) की रिलीज हुई फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को भी बड़ी फ्लॉप बताया वो भी एक एक यूट्यूबर की वजह से फ्लॉप हुई है. केआरके ने ट्वीट में लिखा कि '#MostlySane ने #JugJuggJeeyo में काम किया है और फिल्म एक डिजास्टर रही है'. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर काफी यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां, कुछ यूजर्स उनका पक्ष ले रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इसलिए आपको कोई फिल्म में नहीं लाता'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि 'क्या भाई 'एक विलेन' फिल्म में थे न वो.
Are bhai the na Ek villain me. He was casted because of people hate towards him. That role needed hate and casting him was 90% task done.
— Akash Adlak (@AkashAdlak6) June 25, 2022
And the biggest superflop movie aka Deshdrohi me to Gandu youtuber hi puri movie me hero tha.— Chetanya Singh Hada🇮🇳 (@_legend_rajput) June 25, 2022
लोगों की उनके प्रति नफरत के कारण उन्हें कास्ट किया गया था'. वहीं तीसरा लिखता है 'और सबसे बड़ी सुपरफ्लॉप फिल्म 'देशद्रोही' थी, जिसमें आप हीरो थे'. इसके अलावा भी उनके ऐसे कई कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. केआरके अक्सर ही फिल्मों के रिव्यू देते हैं, जो ज्यादातर फिल्मों के लिए खराब ही होते हैं, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन केआरके को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी बात को उतनी ही बेबाकी के साथ रखते हैं और ट्रोलर्स को भी जवाब देते हैं.