
rakhi sawant
Rakhi Sawant Copy Malaika Arora Walk Style: राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं कि वो सुर्खियों में आ जाती हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति आदिल खान थे। हालांकि वो अब इससे उबर चुकी हैं। राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। अब इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्रामा क्वीन जिम वियर पहनकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की चाल का मजाक उड़ाते दिखाई दे रही हैं।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) को पपाराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया था। इस दौरान उन्होंने उसी के हिसाब से आउटफिट पहनी रखी थी। राखी सावंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पैपराजी से कहती हुई नजर आ रही है कि मैं मलाइका अरोड़ा की तरह चलकर दिखाऊ।
इसके बाद राखी सावंत मलाइका की तरह चलती हुई दिखाई देती है। राखी थोड़ी सा वॉक करके दिखाती है औऱ फिर कैमरे के सामने पोज मारती हुई दिखाई देती है। वीडियो के आखिर में राखी सावंत कहती है कि लेकिन मलाइका अरोड़ा मेरी फेवरेट है। आप भी यहां देखिए राखी सावंत से जुड़ा वायरल होता हुआ वीडियो यहां।
यह भी पढ़ें- किसी का भाई किसी की जान' के सेट से वायरल हुआ शहनाज और राघव का वीडियो
राखी सावंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो पैपराजी से कहती हुई नजर आ रही है कि मैं मलाइका अरोड़ा की तरह चलकर दिखाऊ। इसके बाद राखी सावंत मलाइका की तरह चलती हुई दिखाई देती है।
राखी थोड़ी सा वॉक करके दिखाती है औऱ फिर कैमरे के सामने पोज मारती हुई दिखाई देती है। वीडियो के आखिर में राखी सावंत कहती है कि लेकिन मलाइका अरोड़ा मेरी फेवरेट हैं।
राखी सावंत की चाल देखने के बाद पैप्स भी चुटकी लेते हैं। कहते हैं राखी जी पीछे की तरफ से चलिए और वो सभी फिर- मलाइका जी, मलाइका जी कहने लग जाते हैं।
राखी के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या हुआ रमजान के रोजे और हिजाब का?
एक ने लिखा- सच में ये अलग नौटंकी है बाबा। एक ने कहा- मस्त कॉपी किया रे। एक ने कहा- कुछ भी कहो, नकल तो एकदम बढ़िया की इसने।
राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल खान से निकाह किया था। आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और रेप का आरोप लगाया है और वह मैसूर जेल में हैं। हालांकि, राखी ने खुलकर कहा है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी।
यह भी पढ़ें- 3 इडियट्स के सीक्वल में नहीं दिखेगा 'असली रैंचो'!
Published on:
29 Mar 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
