31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शौहर से मिलने जेल पहुंची राखी सावंत, बदले तेवर देख फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा-‘बहुत बड़ा सेटिंगबाज, छोडूंगी नहीं’

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं वो जिधर जाती हैं कैमरे उनके पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं। उनके चर्चा में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके शौहर आदिल खान हैं जो इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं। अब हाल ही में अदाकारा उनसे मिलने देल पहुंची हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 20, 2023

rakhi sawant

rakhi sawant

Rakhi Sawant: अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से वह जेल में हैं। राखी सावंत द्वारा लगाए आरोपों के चलते आदिल जेल की हवा खा रहे हैं। 20 फरवरी तक के लिए उन्हें पुलिस रिमांड में भेजा गया है। राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए हैं। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट। साथ ही धोखाधड़ी और सेक्सुअल असॉल्ट किया है। अब हाल ही में अदाकारा आदिल से मिलने जेल पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान आदिल के तेवर कुछ बदले बदले नजर आए। आदिल के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि वो उसका सारा चिट्ठी खोलकर रहेंगी।

आदिल से मिलकर आने के बाद राखी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें राखी आदिल से बातचीत के बारे में बता रही हैं। राखी से पूछा गया कि क्या उन्हें आदिल के परिवार से कोई कॉल या मैसेज आया है, जिसपर राखी सावंत कहती हैं, नहीं, उन्हें पता है कि उनका बेटा कितना बड़ा सैटिंगबाज है। वह छूट जाएगा, लेकिन मैं भी देखती हूं वो कैसे छूटता है, ये राखी सावंत का केस है। मैं मीडिया के सामने उसका सारा चिट्ठा खोलूंगी.मैं शांत नहीं बैठूंगी।

यह भी पढ़ें- आदिल की हरकतों पर फूट फूट कर रोईं राखी सावंत

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आदिल से डेढ़ करोड़ के बारे में पूछते हुए कहा कि आखिर उन्होंने वो 1 करोड़ 60 लाख कहां रखे हैं। राखी ने आदिल से नई कार के लिए भी पूछा। एक्ट्रेस का कहना है कि आदिल ने उनसे काफी रूडली बात की और कहा कि तुम्हें क्या मतलब। राखी ने कहा वो उसे कभी माफ नहीं करेगीं।

हाल ही में राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल का अफयेर तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है और अब उन्होंने तनु को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। राखी ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं।

राखी सावंत ने पपाराजी से बात करते हुए कहा कि मैं तो हैरान हूं। पहले शादी की खबर और अब नवेदिता तनु चंदेल प्रेग्नेंट है। तभी वो शादी करने वाली है। तनु को बाहर आकर बताना चाहिए कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं। मैं शुक्रिया करना चाहती हूं। मुंबई और मैसूर पुलिस का। जिन्होंने आदिल के खिलाफ रेप मामले को उजागर किया। ये बहुत हैरान करने वाला है।

यह भी पढे़ं- भोले की भक्ति पर बिफरा बवाल