8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आदिल के काले चिट्ठे खोलेंगी राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा के साथ मिलकर बनाया ये जबरदस्त प्लान

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर यौन शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। इस जंग में राखी का साथ देने के लिए सामने आईं हैं एक्ट्रेस शर्लीन चोपड़ा। शर्लीन अब उन्हें फुल सपोर्ट कर रही है। उनका कहना है कि अब दोनों मिलकर जल्द ही आदिल खान दुर्रानी का भांडा फोड़ देगी।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Feb 22, 2023

rakhi_sheryln_adil.jpg

Rakhi Sawant Sherlyn Chopra

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Case: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के लिए मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं। इस समय आदिल यौन शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप में जेल की हवा खा रहें हैं। दूसरी तरफ शर्लिन चोपड़ा भी अब राखी के फुल सपोर्ट में खड़ी हो गई है। एक समय था जब राखी की जानी दुश्मन हुआ करती थी शर्लिन चोपड़ा। बहरहाल, अब दोनों में पहली बार दोस्ती होती नजर आ रही है, जिसकी वजह बने हैं आदिल। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को अपना भाई मानती थी। लेकिन जब शर्लिन को आदिल की सच्चाई समझ में आईं तब उन्होंने आदिल को सपोर्ट करने की बजाए राखी सावंत को चुन लिया है। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ राखी की दोस्ती हर लम्हा गहरी होती जा रही है। शर्लिन चोपड़ा इस पूरे मामले में राखी सावंत को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा अब उस ईरानी लड़की को सपोर्ट करने के लिए मैसूर गई हैं जिसने आदिल पर रेप के आरोप लगाए थे।


सूत्रों के मुताबिक, 'आदिल खान' (Adil Khan) के खिलाफ एक ईरानी लड़की ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस मामले में आदिल के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई थी। यहां तक कि कथित तौर पर, IPC की धारा 376 के अनुसार मैसूर के वीवी पुरम पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में बताया गया कि, ईरानी लड़की जो मैसूर में फार्मेसी की पढ़ाई करने आई थी वह और आदिल रिलेशनशिप में थे। जब उनका रिलेशनशिप गहरा हो गया तो उस समय आदिल ने उस ईरानी लड़की से शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर की फिल्म 'TJMM' के सॉन्ग पर शक्ति कपूर ने डांस कर कहा- 'शो मी द ठुमका'

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा ने फैसला कर लिया है कि अब वह पीड़िता को सपोर्ट करने के लिए उसकी पूरी मदद करेंगी। इसलिए अब आदिल की पत्नी 'राखी सावंत और शर्लीन चोपड़ा' (Rakhi Sawant Sheryln Chopra) मैसूर के लिए रवाना हो चुकी हैं। राखी सावंत की अब दोस्त बन चुकी शर्लिन चोपड़ा उनके साथ मैसूर के लिए रवाना हो चुकी है। दोनों ने मैसूर जाने से पहले इस बात का खुलासा किया कि वो मैसूर ईरानी लड़की को सपोर्ट करने के लिए जा रही हैं।


राखी (Rakhi Sawant) ने यह भी बताया कि वह आदिल के खिलाफ और सबूत इकट्ठा करेंगी। राखी सावंत अब अपने पति आदिल खान को आसानी से नहीं छोड़ने वाली हैं। अब राखी आदिल खान से जुड़े सभी काले चिटट्ठे खोल देंगी। राखी ने यह बताया कि मैसूर पुलिस भी मुंबई कोर्ट में आई थी और जल्द ही FIR के आधार पर आदिल को गिरफ्तार करके मैसूर लेकर जाएगी।

यह भी पढ़ें : पठान की 1003 करोड़ के बाद भी जारी है ताबातोड़ कमाई, फिर भी इन 4 फिल्मों से पिछड़ी

कभी उनकी दुश्मन हुआ करती थी शर्लीन चोपड़ा तो वहीं अब उनकी दोस्त बन गईं हैं। राखी की नई-नई दोस्त बनी शर्लिन का कहना है कि वह बस राखी के बुरे वक्त में उनका पूरा साथ देंगी। क्योंकि जब साहसी लड़कियां साथ आती हैं तो बहुत हिम्मत मिलती है। बहरहाल, अब देखना यह है कि शर्लिन (Sherlyn Chopra) और राखी की दोस्ती कबतक कामयाब रहती है। और क्या राखी को शर्लिन का फुल सपोर्ट मिलेगा। मैसूर जाने से पहले राखी मीडिया के सामने खूब रोई और अपना पूरा हाल बताया।