
Rakul Preet Singh
नई दिल्ली: सोशल मीडिया का इस्तेमाल इन दिनों ज्यादातर लोग करते हैं। हालांकि इसके जितने फायदे हैं तो उतने ही नुकसान हैं। सोशल मीडिया आज लोगों को ट्रोल करने का, उन पर भद्दे और अश्लील कमेंट करने का एक जरिया बन चुका है। इसका सबसे ज्यादा असर सितारों पर पड़ता है। बॉलीवुड सेलेब्स पब्लिक फिगर होते हैं। ऐसे में जितना उन्हें लोगों द्वारा प्यार मिलता है तो उतना ही उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को भी एक यूजर ने शॉर्ट ड्रेस के लिए करने की कोशिश की थी। यूजर ने एक अश्लील कमेंट किया था। जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। दरअसल, रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर भद्दा कमेंट किया था।
ये वाक्या दो साल पुराना है जब एक्ट्रेस ने अपनी एक शॉर्ट ड्रेस पहने हुए तस्वीर शेयर की थी। जिसपर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कार में सेशन के बाद एक्ट्रेस अपने पैंट पहनना भूल गईं। सेलेब्स का ट्रोल होना वैसे तो आम बात है लेकिन इस कमेंट को रकुल इग्नोर नहीं कर पाईं। उन्होंने शख्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'लगता है कि तुम्हारी मां ने भी कार में कई सेशन किया है तभी तुम इसमें एक्सपर्ट हो। अपनी मां से कहो कि कार सेशेन की डिटेल देने के साथ साथ तुम्हें थोड़ी अक्ल भी दें। जब तक ऐसे लोग रहेंगे औरतें सुरक्षित नहीं रहेंगी। सिर्फ बराबरी की बहस करने से सुरक्षा नहीं मिलेगी'। उनका ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था।
Published on:
10 Jan 2021 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
