26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम गोपाल वर्मा ने करण जौहर, सनी लियोन सहित इन सेलेब्स को लेकर दिए विवादित बयान

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने फिल्मों के अलावा बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अक्सर वे खुद आगे आकर सेलेब्स से भी पंगा लेने में नहीं कतराते हैं। करण जौहर, अनुराग कश्यप, बोनी कपूर, रजनकांत को लेकर वे विवादित बयान दे चुके हैं।

4 min read
Google source verification
,

,

मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 'सत्या', 'रंगीला' और 'फूंक' जैसी फिल्में बना चुके राम गोपाल वर्मा का कंट्रोवर्सी से जैसे चोली-दामन का साथ रहा है। कभी मूवीज पर बयान देने के चलते, तो कभी सरकार या फिर कोरोना पर अपनी स्टाइल में ट्वीट करने के कारण वे विवादों में बने रहते हैं। उनकी हाल की अधिकतर फिल्मों के टाइटल, स्टोरी, स्टारकास्ट को लेकर भी विवाद खड़े हुए। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं राम गोपाल वर्मा के वे बयान जिनके चलते उन्होंने अन्य सेलेब्स से पंगा ले लिया:

करण जौहर पर बयान
साल 2013 में राम गोपाल वर्मा ने करण जौहर की मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'(2012) पर टीचर्स डे के दौरान तंज कसा। वर्मा ने ट्वीट में लिखा,' अगर टीचर्स स्टूडेंट के करियर को सफल बनाने की कोशिश करते हैं, तो उनका खुद का करियर इतना असफल क्यों रह जाता है।' इसके बाद उन्होंने सीधे करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा,'अगर स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करण जौहर को कोई निकाल दे और टीचर आफ द ईयर बनाए तो यह साल की सबसे बड़ा महाविनाश होगा।'

सनी लियोन पर बयान
वर्ष 2017 के महिला दिवस पर राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा दुनिया की सभी औरतों को बधाई और शुक्रिया कहते हैं कि उन्होंने इस पुरुषों को सनी लियोन जैसी खुशी भेंट की।' फिल्ममेकर को इस बयान पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उन्हें महिला विरोधी भी कहा गया। हालांकि वर्मा अपने बयान पर अड़े रहे।

यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से मांगी माफी, जानिए क्यों?

श्रीदेवी/बोनी कपूर पर बयान
राम गोपाल वर्मा ने फरवरी 2018 में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर बात करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था,' श्रीदेवी को सम्मान के साथ, लोग हमेशा श्रीदेवी की बॉडी की सुंदरता, उनकी एक्सप्रेसिव आंखों, होंठों, कमर और जांघों परब बात करते..और अब वे उनके डेड बॉडी, खून में शराब, लंग्स में पानी और पेट में रही चीजों की बात कर रहे हैं... भगवान!!!' इस ट्वीट से बोनी कपूर और श्रीदेवी के फैंस चिढ़ गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इस तरह की असंवेदनशील बात करने पर फटकार भी लगाई गई। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने स्मिता पाटिल और श्रीदेवी के स्टारडम की तुलना करते हुए श्रीदेवी की जांघों को स्टारडम का कारण तक बता दिया। फिल्ममेकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'गन्स एंड थाइज' में बोनी कपूर को कोसते हुए लिखा कि श्रीदेवी को बोनी कपूर की किचन में देखना बहुत निराशा की बात है। मैं उन्हें इसलिए माफ नहीं करूंगा कि वे एक परी को स्वर्ग से अपने अर्पाटमेंट की किचन में ले लाए।'

अनुराग कश्यप पर बयान
अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वैलवेट' के निर्माताओं की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरने को लेकर भी तंज कस दिया। साल 2015 में किए एक ट्वीट में वर्मा ने लिखा,' दर्शकों द्वारा फिल्म का पक्ष ले रहे एक डायरेक्टर को रिजेक्टर कर देना ठीक वैसा है कि वह एक लड़की से बोले कि मैं खुद से प्यार करता हूं और अगर तुम मुझसे प्यार नहीं करती तो मैं इसकी परवाह नहीं करता।' इस पर जवाब देते हुए अनुराग ने लिखा था,'सर, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं... अब उस वोदका को साइड में रखकर सो जाओ... बहुत सारी किस।'

यह भी पढ़ें: RGV के जीवन पर बायोपिक 'RAMU' की घोषणा, बनेंगे 3 पार्ट, रनटाइम 6 घंटे, हर पार्ट की दी जानकारी

रजनीकांत पर बयान
राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्विट्स के जरिए रजनीकांत पर तंज कसते नजर आते हैं। जून 2016 में वर्मा ने कई ट्विट्स में बताया कि वे रजनीकांत से ज्यादा अमिताभ बच्चन पर भरोसा करते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा,'रजनीकांत के फैन के रूप में मेरा मानना है कि अगर अमिताभ 'रोबोट' करते तो ये ज्यादा अच्छा करती और अगर रजनीकांत 'थ्री' करते तो उतना ही खराब प्रदर्शन करती।' इसके बाद किए एक और ट्वीट में वर्मा ने लिखा,'सारांश ये है कि अगर रजनीकांत 'थ्री' करते तो ये 1 होती और अमिताभ 'कबाली' करते तो ये 100 होती... मैं रजनीकांत से जवाब चाहता हूं।' इसके बाद कोरोना वायरस को लेकर भी वर्मा ने रजनीकांत से पूछ लिया था कि वे इसे नष्ट करने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रहे।