
Ram Gopal Varma Tweeted On Crowd At The Kumbh Mela
नई दिल्ली। एक बार फिर से देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। महज 24 घंटे में ही 1 लाख से ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन होने की स्थिति बनती जा रही हैं। वहीं एक और जहां भारत महामारी के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन एक बड़े स्तर पर किया गया है। मेले में शाही स्नान के लिए लाखों की भीड़ मेले में देखने को मिल रही रही है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से कुंभ मेले की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसे देख आम से लेकर खास तक अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशूहर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी अपना पक्ष रखा है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं।
कुंभ मेले को बताया 'कोरोना एटम बॉम्ब'
हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले को लेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मेले की कुछ तस्वीर पोस्ट की है। जिसके साथ वह लिखते हैं कि 'आप जो देख रहे हैं यह कुंभ मेला नहीं बल्कि कोरोना एटम बॉम्ब है...। राम गोपाल वर्मा आगे कहते हैं कि उन्हें ताज्जुब है कि इस वायरल एक्सप्लोजन के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा।'
फिर साधा कुंभ मेले पर निशाना
कुंभ मेले को एटम बॉम्ब बताने के बाद राम गोपाल चुप नहीं बैठे और उन्होंने एक और ट्वीट किया। ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा 'बधाई हो इंडिया, लॉकडाउन को अब एक नया नाम दिया गया है 'ब्रेक द चैन'... वाह, और सभी को इस नामकरण संस्कार में इस वैधानिक चेतावनी के साथ बुलाया गया है कि कुंभ मेला ले लौटने वालों को मास्क नहीं लगाना है क्योंकि वह पहले ही अपना वायरस गंगा में धो आए हैं।'
हिंदू मांगे मुसलमान से माफी
राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेले पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मार्च 2020 में कोरोना को तेजी से फैलाने वाली दिल्ली की जमात बाहुबली कुंभ मेला के सामने एक शॉर्ट फिल्म जैसी थी। सभी हिंदुओं को मुस्लिमों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने यह तब किया था जब उन्हें पता नहीं था और हम यह तब कर रहे हैं जबकि हमें सबकुछ पहले से पता है।' राम गोपाल वर्मा के यह तमाम ट्वीट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ उनका समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं। तो उन्हें खूब फटकार लग रहे हैं।
Published on:
15 Apr 2021 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
