
Urmila Matondkar के प्यार में पागल थे राम गोपाल वर्मा, अडल्ट फिल्मों के हैं शौकीन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और कई भाषाओं में फिल्में बना चुके हैं. आज राम गोपाल वर्मा अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनको बॉलीवुड में साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’ से अपनी पहचान मिली. इस फिल्म ने एक शानदार निर्माता-निर्देशक के तौर पर राम गोपाल वर्मा के करियर को चमका दिया. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को फिल्में दी, जिनको काफी पसंद किया गया. कुछ लव स्टोरी तो कुछ हॉरर कंटेंट.
साथ ही यही वो समय था जब राम गोपाल वर्मा को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) से प्यार हुआ. उन्होंने 'रंगीला' फिल्म में उर्मिला के साथ काम किया था. इस फिल्म से दोनों का करियर को ऊपर जा पहुंचा. इस फिल्म की सफलता के साथ ही उनकी उर्मिला के लिए मोहब्बत काफी बढ़ गई और एक समय ऐसा आया कि वो उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे. उर्मिला ने ‘सत्या’, ‘पिंजर’, ‘जुदाई’ और ‘कौन’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.
बताया जाता है कि इन फिल्मों में उर्मिला को राम गोपाल वर्मा की वजह से ही रोल मिला था. उनका इन सभी फिल्मों से कहीं न कहीं कनेक्शन था. इसी की वजह से उर्मिला ने अपना बेहतर करियर बनाया और इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी की चर्चा मीडिया में भी होने लगी थी. इतान ही नहीं बताया जाता है कि निर्देशक के सर पर एक्ट्रेस की दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने माधुरी दीक्षित को भी फिल्म से निकाल दिया था. बताया तो ये भी जाता है कि जब राम गोपाल के अफेयर की खबर उनकी पत्नी रतना तक पहुंची तो उन्होंने उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ तक लगा दिया था, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया.
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये हम भी नहीं जानते. इसके अलावा राम गोपार वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि वो सुबह के समय अडल्ट कंटेंट देखना पसंद करते हैं. बता दें कि अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 'भले ही रात में वो 2 या 3 बजे सोएं, लेकिन वे सुबह 6 बजे से पहले उठ जाते हैं. उठते ही वे 10 या 15 मिनट तक सबसे पहले कोई अडल्ट कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ये उन्हें एक्साइट करता है और बॉडी के केमिकल रिऐक्शन की वजह से पूरे दिन उनकी एनर्जी बनी रहती है'.
Updated on:
07 Apr 2022 12:05 pm
Published on:
07 Apr 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
