'दसवीं' की रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स को Abhishek Bachchan से मांगनी पड़ी माफी, कर दी ऐसी हरकत
बता दें कि एक समय था जब दीपिका पादुकोण के बाद कैटरीना कैफ रणबीर को अपना दिल दे बैठी थीं. दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था, लेकिन कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी. दोनों की शादी के काफी अफवाहें भी उड़ी थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए. ऐसे में आलिया के इस वीडियो को इसलिए भी खास माना जा रहा है कि वीडियो में आलिया दीपिका के सामने भी अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं.Ranbir and Alia
— 🥔🧸 (@_sumaya_rahman) April 5, 2022
Their story ♾💓#Ranbirkapoor #Aliabhatt pic.twitter.com/SWBmTV3i0r