
अपनी 'चॉकलेटी बॉय' की छवि को बदलने के लिए Ranbir Kapoor ने चुनी 'Shamshera'
बॉलीवुड के 'चॉकलेटी बॉय' कहे जाने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लंबे समय बाद बड़ी बजट की फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, जिसके लिए उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) और 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में रणबीर कपूर के किरदार उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है. ये पहली बात होगा जब रणबीर कपूर रोमांटिक और चॉकलेटी इमेज से कुछ अलग करते नजर आएंगे.
उनकी दोनों फिल्मों के ट्रेलर और टीजर जारी हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं उनकी फिल्म 'शमशेरा' उनकी दूसरी फिल्म से पहले रिलीज होगी, जो 22 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल में फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें रणबीर कपूर एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में रणबीर एक खूंखार डकैत के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक टीजर में भी देखने को नजर आ रही है. साथ ही फिल्म के नाम के साथ लिखा भी है 'शमशेरा : कर्म से डकैत धर्म से आजाद'.
साथ ही फिल्म के टीजर में वो जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं उनकी एक्टिंग ने भी फैंस को चौंका दिया है. 'शमशेरा' के इस टीजर के सामने आने के बाद इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि अब उनकी पुरानी चॉकलेटी बॉय वाली छवि से बाहर निकल पाएंगे और एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान कायम कर पाएंगे. फिल्म के टीजर में देखा जा सकता है कि रणबीर एक ऐसे डकैत के किरदार में नजर आने रहे हैं, जो अपने लोगों के हितों के लिए लड़ता है और उनपर हो रहे अत्याचार से उन्हें बचाता है.
इतना ही नहीं फिल्म के टीजर में रणबीर कपूर घोड़े पर सवार नजर आ रहे हैं, जो काफी हैरान कर देने वाला है, लेकिन उनके इस लुक को देखने के बाद उनके फैंस के अंदर रणबीर और उनके लुक को लेकर काफी एक्साइटेड है. टीजर में उनके लुक्स को देखने के बाद डर जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. अब देखना ये है कि इन फिल्मों के चलते क्या रणबीर कपूर अपनी 'चॉकलेटी बॉय' की छवि के इतिहास को बदल पाएंगे या नहीं. फिलहाल फैंस उनकी इन दिनों फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से वेट कर रहे हैं.
Published on:
23 Jun 2022 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
