
shamshera
बॉलीवुड के मशहूर स्टार रणबीर कपूर जल्द ही संजय दत्त की बॅायोपिक में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ इन दिनों वह करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र' के शूट्स में भी व्यस्त हैं। पर इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल में सशराज स्टूडियो ने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। वह जल्द ही 'Shamshera' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में रणबीर कपूर एक डकैत की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्माण यशराज बैनर के द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे। फिल्म का पहला टीजर जारी किया जा चुका है। इस टीजर को जारी कर उन्होंने लिखा, 'करम से डकैत, धरम से आज़ाद, रणबीर का ऐसा लुक कभी नहीं देखा होगा...YRF लेकर आ रहे हैं नई एडवेंचर फिल्म 'शमशेरा''।
इसके अलावा हाल में उनकी फिल्म 'Sanju' का टीजर जारी हुआ था जिसमें रणबीर बेहद दमदार लग रहे थे। फिल्म की घोषणा के बाद से ही राजकुमार हिरानी की 'संजू' बायोपिक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की दिलचस्प जीवन यात्रा के 85-सेकेंड के टीजर से दर्शकों को लुभाने के बाद राजकुमार हिरानी अब फिल्म के पोस्टर की श्रृंखला के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। फिल्म 'संजू' के नए पोस्टर में रणबीर कपूर ने 90 के दशक की फिल्म 'साजन' और 'आतिश' में संजय दत्त के लुक की यादों को ताजा कर दिया। फिल्म की घोषणा के बाद से ही राजकुमार हिरानी की 'संजू' बायोपिक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल फिलहाल संजय दत्त से रणबीर कपूर की मिलती समानता सुर्खियां बटोर रही है।
सोशल मीडिया पर फिल्म का दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए राजकुमार हिरानी ने लिखा, ''हेयर इज रणबीर एज संजू इन द 90।' राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के उतार-चढ़ाव से भरपूर जिन्दगी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है। यह फिल्म एक मशहूर परिवार से आने वाले एक अभिनेता की कहानी है जो दिखाती है कि वह खुद कैसे एक फिल्म स्टार बनता है, और फिर चकाचौंध ऊंचाइयों और अंधेरे की गहराई से गुजरता है।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल , अनुष्का शर्मा , दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
Published on:
07 May 2018 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
