
Ranbir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं। एक तरफ वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'संजू' की सक्सेज को इंज्वॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि उनकी फिल्म 'संजू' ने महज 7 दिनों के अंदर 200 करोड़ कमा लिए है। वहीं 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली रणबीर की यह पहली फिल्म है। वहीं रणबीर ने अपने आने वाली फिल्म 'शमशेरा' में एक आक्रामक रोल निभा रहे हैं।
'शमशेरा' में रणबीर दिखें इस अंदाज में:
रणबीर ने जहां एक ओर संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया है। वहीं अब वह अपनी अगली फिल्म 'शमशेरा' में उन्हीं के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था- ‘वास्तव में यह किरदार काफी आक्रामक, तीव्र और गुस्सैल है। 18वीं सदी पर बेस्ड इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत के किरदार में नजर आएंगे।, जो अपनी आजादी और अधिकारों के लिए लड़ते हुए दिखेंगे।’ वहीं ‘शमशेरा’ का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे है जो कि इससे पहले ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त को निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू होनी है। इसके अलावा रणबीर की एक और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ धर्मा प्रोडक्शन में बन रही है।
विलेन के किरदार में होंगे संजय :
फिल्म में संजय दत्त के रोल की बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल निभा रहे हैं। इससे पहले भी संजय कई फिल्मों में विलेन के किरदार को निभा चुके हैं। ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा रणबीर कपूर ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम डायरेक्टर लव रंजन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी होंगे।
Published on:
07 Jul 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
