scriptRanbir Kapoor Tu Jhoothi Main Makkar still hit the theatre infront of Shah Rukh Khan Blockbuster Pathaan and Rani Mukerji mrs chatterjee vs norway flop | पठान की रफ्तार के आगे थमीं नहीं रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार, रानी मुखर्जी की फिल्म हुई फ्लॉप | Patrika News

पठान की रफ्तार के आगे थमीं नहीं रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार, रानी मुखर्जी की फिल्म हुई फ्लॉप

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 02:08:24 pm

Tu Jhoothi Main Makkar: शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की रफ्तार के आगे थमीं नहीं है रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार।

movies_1.jpg
Tu Jhoothi Main Makkar vs Pathaan: 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अभी भी लगातार सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए हुए है। शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी साल 2023 को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म पठान का जादू लोगों के बीच अभी थमा नहीं है। फिल्म की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक की 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ होली के मौके पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए है। फिल्म की रफ्तार कभी तेज तो कभी धिमी जरूर नजर आई लेकिन पठान के सामने सीना ताने खड़ी है फिल्म (TJMM)। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से यही लग रहा है कि रणबीर की फैन फॉलोइन का ही नतीजा है कि फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में चल रही है, क्योंकि पठान के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं हैं उनका हाल बेहाल ही होता नजर आया है। फिर चाहे वह कार्तिक आर्यन की शहजादा हो या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.