scriptKareena Kapoor Shares Party Photo with Malaika Arora and Amrita goes Viral Missing Lolo | करीना कपूर ने मलाइका-अमृता संग की जमकर मस्ती, फोटो देख मचल जाएगा आपका दिल | Patrika News

करीना कपूर ने मलाइका-अमृता संग की जमकर मस्ती, फोटो देख मचल जाएगा आपका दिल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 12:55:02 pm

Kareena Kapoor: करीना कपूर ने अपनी जिगरी दोस्त मलाइका अरोड़ा-अमृता संग जमकर पार्टी की। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं इन हसीनाओं की फोटोज। जिन्हें देखकर मचल जाएगा आपका दिल।

kareena_kapoor_party.jpg
kareena kapoor party hard with malaika arora and amrita arora
Kareena Kapoor Share Photos With Malaila-Amrita Arora: बी-टाउन एक्ट्रेसेस करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। आए दिन ये तीनों किसी ना किसी बहानें से पार्टी करने का कोई ना कोई मौका तलाश ही लेती हैं। करीना कपूर के घर पर हुई शानदार पार्टी में उनकी दोनों जिगरी दोस्त ने अमृता अरोड़ा संग अभी हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर किसी का भी दिल पलभर में मचल जाएगा। करीना कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी करीना कपूर अपनी दोनों बेस्ट फ्रेंड के साथ तो कभी उनके बेटे तैमूर और जेह की तस्वीरें सबका दिल जीत लेती हैं। करीना कपूर की तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल होते हैं। और अब करीना का जो वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह है उनकी तिकड़ी यानी की उनकी जिगरी दोस्तों संग पार्टी का वीडियो। इसमें करीना कपूर अपनी दोस्तों संग जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.